पुलिस सिस्टम बनेगा और बेहतर, सीआइआइ के साथ मिलकर बनाया कोर ग्रुप

पुलिस सिस्टम को पहले से बेहतर करने और उनके मुद्दों पर सुझाव देने के लिए कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) की ओर से अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर एक कोर कमेटी गठित की गई। इस कमेटी में सीआइआइ के सदस्यों के अलावा पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस कमेटी को सिटी डेवलपमेंट कोर ग्रुप का नाम दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:58 PM (IST)
पुलिस सिस्टम बनेगा और बेहतर, सीआइआइ के साथ मिलकर बनाया कोर ग्रुप
पुलिस सिस्टम बनेगा और बेहतर, सीआइआइ के साथ मिलकर बनाया कोर ग्रुप

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पुलिस सिस्टम को पहले से बेहतर करने और उनके मुद्दों पर सुझाव देने के लिए कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) की ओर से अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर एक कोर कमेटी गठित की गई। इस कमेटी में सीआइआइ के सदस्यों के अलावा पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस कमेटी को सिटी डेवलपमेंट कोर ग्रुप का नाम दिया गया है। इस कमेटी की ओर से पूरी तरह से पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इस संबंधित आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि इस तरह के मंचों का निर्माण पुलिस की स्टिरियोटाइप छवि को तोड़ने में मददगार है। पुलिस कमिश्नर ने सदस्यों के उठाए विभिन्न मुद्दों पर ध्यान दिया। इनमें खास कर डिजिटल चालान जारी करना, ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार, औद्योगिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, औद्योगिक क्षेत्रों जैसे की मकबूलपुरा और फोकल प्वाइंट पर रेगुलर पेट्रोलिग आदि। साथ ही बेहतर संचार और बातचीत के लिए सभी पुलिस थाना स्तर पर आगे की बैठकों को बढ़ाने पर भी सहमति हुई। सीआईआई अमृतसर जोन के वाइस चेयरमैन करण वर्मा ने कहा कि यह देखकर वाकई खुशी होती है कि अमृतसर पुलिस विभाग ने हमेशा शहर में पुलिसिग को और अधिक प्रभावी और कुशल बनाने की दिशा में विकासात्मक पहल की है। इस मौके पर डीसीपी पीएस भंडाल, एडीसीपी हरजीत सिंह, संदीप कुमार मलिक, एडीसीपी जसवंत कौर व सीआइआइ के जोनल मैनेजर अवनीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी