केमिस्ट्री विषय में रोजगार व संभावना विषय पर की विचार चर्चा

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग की एलुमनी एसोसिएशन की ओर से हमारा विद्यार्थी हमारा गर्व विषय पर विचार चर्चा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:59 PM (IST)
केमिस्ट्री विषय में रोजगार व संभावना विषय पर की विचार चर्चा
केमिस्ट्री विषय में रोजगार व संभावना विषय पर की विचार चर्चा

संस, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग की एलुमनी एसोसिएशन की ओर से 'हमारा विद्यार्थी, हमारा गर्व' विषय पर विचार चर्चा का आयोजन किया गया। इस चर्चा में यूनिवर्सिटी के पूर्व व मौजूदा विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने शिरकत की। यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री एलुमनी एसोसिएशन व केमिस्ट्री सोसायटी के टीचर इंचार्ज इंजी. परमबीर सिंह मल्ली ने भाग लेने वालों का स्वागत किया। विभाग के मुखी प्रो. सुखप्रीत सिंह ने एलुमनी चैप्टर के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे प्रोग्राम अधिक से अधिक करवाए जाएंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य मौजूदा विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के पूर्व विद्यार्थियों की ओर से व्यवहारिक जिदगी की चुनौतियां व इस विषय में रोजगार संबंधी जानकारी देना है।

इस अवसर पर विचार चर्चा अमेरिका की प्रसिद्ध इंडो क्राइन लेबोरेटरी, माइयो क्लीनिक के डायरेक्टर डा. रविदर जे सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया व रसायन विज्ञान में रोजगार के अवसर विषय के अलावा अमेरिका में भारतीयों की जीवन शैली के बारे बात की। उन्होंने यूनिवर्सिटी में बिताए दिनों को याद करते हुए अपने साथियों, अध्यापकों व स्टाफ सदस्यों के बारे याद भी साझा की। उधर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में प्रो. हरदीप सिंह ने अकादमिक मामले व स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन के रूप में प्रो. अनीश दुआ ने पद संभाल लिया है। दोनों अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी पूरी करने और जीएनडीयू की प्रतिष्ठा व गौरव को बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चार्ज संभालने के अवसर पर प्रो. सरबजोत सिंह बहल मौजूद थे।

इसके अलावा प्रो. मनोज कुमार को प्रो. इंचार्ज परीक्षा, डा. मोहन कुमार को डिप्टी डायरेक्टर यूजीसी ह्यूंमन रिसोर्स डेवलेपमेंट सेंटर व डा. अनीश कुमार दुआ ने डायरेक्टर केपेस्टी एनचांसमेंट प्रोग्राम, प्रो. बिक्रमजीत सिंह बाजवा डीन अलुमनी एसोसिएशन, प्रो. ज्योतिष मल्होत्रा एसोसिएट्स डीन एए एंड एसडब्लयू रिजनल कैंपस जालंधर, प्रो. डी संदीप सूद एसोसिएट्स डीन एए एंड एसडब्लयू रिजनल कैंपस गुरदासपुर, प्रो. सरोज बाला लाइफ लांग लर्निग विभाग की डायरेक्टर, प्रो. नरपिदर सिंह फूड साइंस एंड टेक्नालोजी के डायरेक्टर रिसर्च, प्रो. स्वप्नदीप सिंह चिमनी प्रो. इंचार्ज केमिस्टरी विभाग, प्रो. प्रीत मोहिदर सिंह बेदी कोआरडीनेटर यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री लिकेज प्रोग्राम एंड नोडल अधिकारी फार्मास्युटिकल साइंस विभाग नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी