सिंघु बार्डर पर कामरेड किसान महिला नेता रजिंदर कौर की हुई मौत

कामरेड महिला किसान नेता बीबी राजिंदर कौर (

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:00 AM (IST)
सिंघु बार्डर पर कामरेड किसान महिला नेता रजिंदर कौर की हुई मौत
सिंघु बार्डर पर कामरेड किसान महिला नेता रजिंदर कौर की हुई मौत

संवाद सहयोगी, अटारी (अमृतसर): देश भगत कामरेड मोहन सिंह महावा के साथ लंबे समय से जुड़ी कामरेड महिला किसान नेता बीबी राजिंदर कौर (84) पत्नी स्वर्गीय करतार सिंह की दिल्ली के सिंघु बार्डर पर मौत हो गई। वह अमृतसर जिले के सीमावर्ती गाव महावा जिला अमृतसर की रहने वाली थीं। उनके बेटे कामरेड हरदेव सिंह ने कहा कि गाव महावा से नौ किसान महिलाओं का जत्था 28 जुलाई को दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। तीन जुलाई को उनकी मां ने गाव लौटना था पर दो जुलाई को उनकी छाती में अचानक दर्द हुआ। उनको सोनीपत के अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहा डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। रजिंदर कौर का अंतिम संस्कार गाव मुहावा के श्मशानघाट में कर दिया गया। इस अवसर पर डा. कमलजीत कौर धनोवा, प्रिंसिपल कामरेड कुलदीप सिंह, कामरेड सुच्चा सिंह, किसान नेता काबल सिंह, किसान नेता गुरविंदर सिंह भरोवाल तथा अलग-अलग किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके परिवार के साथ दुख साझा किया।

chat bot
आपका साथी