पूर्व डीएचओ के खिलाफ सहायक सिविल सर्जन को सौंपी शिकायत

पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. इंद्रमोहन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच की मांग उठी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:48 PM (IST)
पूर्व डीएचओ के खिलाफ सहायक सिविल सर्जन को सौंपी शिकायत
पूर्व डीएचओ के खिलाफ सहायक सिविल सर्जन को सौंपी शिकायत

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. इंद्रमोहन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच की मांग उठी है। सामाजिक कार्यकर्ता जय गोपाल लाली ने मंगलवार को सहायक सिविल सर्जन डा. अमरजीत सिंह को इस मामले की जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि छेहरटा स्थित एक दुकान के मालिक ने शिकायत की थी कि पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. इंद्रमोहन गुप्ता ने उनकी दुकान पर सैंपल भरे और इन्हें लैब में न भेजने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में बकायदा एफिडेविट भी दिया गया। लाली का आरोप है कि इंद्रमोहन गुप्ता ने पैसे दुकानदार को लौटाए और शिकायत वापस लेने को कहा था। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच कमेटी बनाई, पर अभी तक रिपोर्ट नहीं तैयार हुई। लाली के अनुसार पूर्व डीएचओ पर कई दुकानदारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। यदि एक दुकानदार शिकायत करता तो बात अलग थी। इससे यह जाहिर होता है कि उन्होंने सैंपलिग के नाम पर अनेकों दुकानदारों का आर्थिक शोषण किया है।

इधर, सहायक सिविल सर्जन डा. अमरजीत सिंह के अनुसार जिस दुकानदार ने शिकायत की थी उसने शिकायत वापस ले ली है। लाली की शिकायत मिल है। हम पुन: मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी