विद्यार्थियों को साहित्य से जोड़ने के लिए करवाई प्रतियोगिता

खालसा कालेज के पंजाबी विभाग की साहित्य सभा की ओर से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 06:41 PM (IST)
विद्यार्थियों को साहित्य से जोड़ने के लिए करवाई प्रतियोगिता
विद्यार्थियों को साहित्य से जोड़ने के लिए करवाई प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, अमृतसर : खालसा कालेज के पंजाबी विभाग की साहित्य सभा की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। कालेज के प्रिंसिपल डा. महल सिंह के सहयोग से कोविड-महामारी के दौरान जहां अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को आन लाइन तरीकों से घर बैठे को पढ़ाया गया वहीं विद्यार्थियों को साहित्य सृजन से जोड़ने के लिए कालेज के पंजाबी विभाग की साहित्य सभा द्वारा आन लाइन ढंग से निबंध व काव्य सृजन के मुकाबले करवाए गए। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा गीत, गजल व कविता की प्रस्तुति की गयी तथा फिर मुकाबले के विजेताओं को इनाम वितरित किए गए।

लेख रचना मुकाबले में ओंकार सिंह व कविता रचना मुकाबले में गुरजिदर सिंह पहले स्थान पर रहे, जिनको एक-एक हजार रुपये नकद व पुस्तकों का सेट के अलावा प्रमाणपत्र दिए गए। सिमरनजीत कौर को लेख रचना व मंदीप सिंह को कविता रचना में दूसरे स्थान पर रहने पर 750-750 रुपये नकद व पुस्तकों के सेट के अलावा प्रमाणपत्र दिए गए। ऐसे ही मंदीप सिंह को निबंध रचना व सुखबीर सिंह को काव्य रचना में तीसरे स्थान पर रहने पर 500-500 रुपये नकद, पुस्तकों के सैट व प्रमाण पत्र दिए गए।

समारोह में मिठन सिंह, रिया शर्मा, गुरप्रीत सिंह, सिमरनजीत कौर, इशिका, दीपिका संधू, समृद्धि, रवि कुमार, सूरज सिंह, अनुभूति शर्मा, लवप्रीत कौर व अमृतपाल सिंह को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए।

नए आरंभ हुए सेशन के लिए कालेज की पहली कंध पत्रिका के लिए रुपिदंर कौर, रेणु पांधी, सुखनजीत सिंह, हरसिमरनजीत कौर, काजल शर्मा, अमरजीत सिंह, हरप्रीत कौर सोहल, आकाशदीप सिंह, अनमोल धालीवाल, पवनदीप, हरमन मान, समनप्रीत व जसकरणप्रीत आदि विद्यार्थियों ने अपनी मौलिक रचनाएं जमा करवाई।

chat bot
आपका साथी