विद्यार्थियों के हुनर को तराशती हैं प्रतियोगिताएं : रेखा महाजन

मां बोली के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जिला स्तरीय शिक्षण मुकाबले डीईओ एलिमेंट्री सुशील तुली व डिप्टी डीईओ रेखा महाजन की अगुआई में करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:20 PM (IST)
विद्यार्थियों के हुनर को तराशती हैं प्रतियोगिताएं : रेखा महाजन
विद्यार्थियों के हुनर को तराशती हैं प्रतियोगिताएं : रेखा महाजन

संस, अमृतसर : मां बोली के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जिला स्तरीय शिक्षण मुकाबले डीईओ एलिमेंट्री सुशील तुली व डिप्टी डीईओ रेखा महाजन की अगुआई में करवाए गए। इसमें ब्लाक स्तर पर अलग-अलग मुकाबले के विजेता विद्यार्थियों व अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सुंदर लेखन, ड्राइंग, कविता उच्चारण, सामान्य ज्ञान सहित कई मुकाबले हुए। विजेता विद्यार्थियों को डीईओ सुशील तुली, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन व ब्लाक शिक्षा अधिकारी वेरका यशपाल ने सम्मान चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीईओ गुरदेव सिंह, अरुणा कुमारी, गुरमीत कौर, दलजीत सिंह, मनप्रीत कौर, मंजीत सिंह, रुपिदर कौर, गुरलाल सिंह, हरबख्श सिंह, जतिदर सिंह आदि मौजूद थे। रेखा महाजन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए व प्रेरित करते हुए कहा कि आज के इस मुकाबले में सभी प्रतियोगी विजेता है।

रीडिग प्रतियोगिता में ब्लाक चुगावां टू का सहजदीप सिंह, कविता गायन में जंडियाला गुरु सरकारी एलिमेंट्री स्कूल मंझपुरा की सुनैना, कहानी सुनाने में अमृतसर थ्री ब्लाक के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कोटली सकिया वाली की आरती, आम ज्ञान में मजीठा वन ब्लाक के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल मज्जूपुरा की वीरपाल कौर, बोल लेखन मुकाबले में रइया टू ब्लाक के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल जसपाल की सिमरनजीत कौर, भाषण मुकाबले में अमृतसर चार ब्लाक की कशिश, चित्रकला में अमृतसर वन के सरकारी स्कूल निजामपुरा की गुरशरण कौर, सुंदर लेखन मुकाबले कलम के साथ प्रतियोगिता में अजनाला वन ब्लाक की आरती, सुंदर लेखन जैल पेन के साथ सरकारी एलिमेंट्री स्कूल खानपुर रइया वन ब्लाक की अंशदीप कौर, अध्यापक सुंदर लेखन मुकाबले में अमृतसर प्रथम ब्लाक की सरकारी एलिमेंट्री स्कूल शरीफपुरा ग‌र्ल्स की सुखमीत कौर प्रथम रही है।

chat bot
आपका साथी