कालोनी के प्रधान पर धमकियां देने का आरोप, एसएसपी से शिकायत

वृंदावन गार्डन कालोनी में चार जुलाई को चुनाव होनी है जिसके लिए कालोनी वासियों की 400 वोटें भी बन चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:00 PM (IST)
कालोनी के प्रधान पर धमकियां देने का आरोप, एसएसपी से शिकायत
कालोनी के प्रधान पर धमकियां देने का आरोप, एसएसपी से शिकायत

संवाद सहयोगी, वेरका : वृंदावन गार्डन कालोनी में चार जुलाई को चुनाव होनी है, जिसके लिए कालोनी वासियों की 400 वोटें भी बन चुकी है। इसके चलते चुनाव के लिए नियम लागू करने के लिए पूर्व कमेटी के तीन व इलाका वासियों में तीन सदस्य लेकर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के सदस्य दविदर पाल सिंह ने एसएसपी देहाती को शिकायत देते हुए कालोनी के एक प्रधान पर धमकियां देने व पारिवारिक सदस्यों को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दविदर पाल सिंह ने कहा कि उक्त व्यक्ति दूसरे गुट की ओर से है। उसकी ओर से दी गई धमकी की आडियो भी है जो एसएसपी को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति की ओर से देर रात 11 बजे के करीब उसको फोन करके जान से मारने व पारिवारिक सदस्यों व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। एसएसपी ध्रुव दहिया ने मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स सेल के एसपी मुकेश कुमार को मार्क कर दिया। इलाका वासियों, डिपू होल्डर यूनियन के जिला प्रधान व कालोनी प्रधान संजीव शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि चुनाव को शांतिपूर्ण करवाया जाए। इस अवसर पर दीपक मखीजा, जोनी मेहरा, चेतन, विजय सिघानिया, सरबजीत गिल, अमन गिल आदि मौजूद थे। वहीं इससे एक दिन पहले ही प्रधान आरोप नकार चुका है।

chat bot
आपका साथी