युवाओं को फर्जी ट्रैवल एजेंटों से बचने का संदेश दे गया 'आरएसवीपी'

पंजाब नाटशाला में यंग मलंग थिएटर ग्रुप की ओर से नाटक आरएसवीपी का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:06 PM (IST)
युवाओं को फर्जी ट्रैवल एजेंटों से 
बचने का संदेश दे गया 'आरएसवीपी'
युवाओं को फर्जी ट्रैवल एजेंटों से बचने का संदेश दे गया 'आरएसवीपी'

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पंजाब नाटशाला में यंग मलंग थिएटर ग्रुप की ओर से नाटक आरएसवीपी का मंचन किया गया। पाली भूपिदर लिखित नाटक आरएसवीपी को निर्देशित साजन कपूर ने किया। नाटक की कहानी में पंजाब की युवा पीढ़ी की बेसब्री से पश्चिमी देशों में जिदगी की तलाश के बारे में है। इसे पाने की चाह में वह विदेशियों से कांट्रैक्ट मैरिज करने को तैयार रहते हैं। चाहे उनकी शादीशुदा जिदगी खतरे में क्यों न पड़ जाए। लेकिन वह अक्सर फर्जी ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आ ही जाते हैं। परिणामस्वरूप धन की बर्बादी व घरेलू संबंधों को भी बिगाड़ लेते हैं। हालांकि यह एक गंभीर विषय है, पर नाटक में इसे हास्यपूर्ण व मनोरंजक ढंग से दर्शाया गया है। नाटक में दिखाया गया है कि कुछ लोग तो ऐसे भी है जो विदेश में बसने के लिए अपनी बीवी की शादी दूसरे से करवाने के लिए तैयार हो जाते है।

नाटक में हनीश राजपूत, सिमरनजीत कौर, साजन कपूर, हारुन अरोड़ा, रवनीत सिंह, अर्जुन सिंह, रौमी पुंज ने बखूबी पेशकारी दी। नाटशाला के मुखी जतिदर बराड़ का कहना है कि नाटक आज की युवा पीढ़ी को संदेश दे गया कि युवाओं को विदेश जाने के चक्कर में फर्जी ट्रैवल एजेंटों से बचना चाहिए। युवाओं को फर्जी ट्रैवल एजेंटों के चक्कर में आकर अपनी जमा पूंजी दांव पर नहीं लगानी चाहिए। अंत में नाटशाला संस्था की ओर से पेशकारी देने वाले कलाकारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी