सीएम कल जीएनडीयू में पांच चेयरों का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में पांच चेयरों का उद्घाटन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:54 PM (IST)
सीएम कल जीएनडीयू में पांच चेयरों का करेंगे उद्घाटन
सीएम कल जीएनडीयू में पांच चेयरों का करेंगे उद्घाटन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में पांच चेयरों का उद्घाटन करेंगे। इसमें डा. बीआर आंबेडकर, संत कबीर, भाई जैता-भाई जीवन सिंह, मक्खन शाह लुबाना के साथ-साथ भगवान वाल्मीकि जी की चेयर का नाम शामिल है। इस उद्घाटन समारोह को लेकर 2 घंटे 50 मिनट का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होंगे। कैप्टन अमरिदर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में उक्त शख्सियतों के नाम पर शोधकार्य करवाने की घोषणा भी की थी। अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उक्त शख्सियतों के नाम पर जीएनडीयू में स्थापित होने वाली चेयरों का उद्घाटन करेंगे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब अध्ययन सेंटर के डायरेक्टर डा. अमरजीत सिंह व डा. सर्बजिदर सिंह ने बताया कि उक्त वो शख्सियतें हैं, जिन्होंने अपने-अपने जीवन काल में देश व समाज की भलाई के लिए अपनी समर्था के अनुसार काम किया है। जीएनडीयू के कार्यक्रम के मुताबिक डा. बीआर आंबेडकर की चेयर संबंधी डा. कुलदीप कौर के साथ-साथ डा. एचके पुरी जानकारी मुहैया करवाएंगे। संत कबीर, भाई जैता-भाई जीवन सिंह के विषय में डा. अमरजीत सिंह, मक्खन शाह लुबाना संबंधी डा. सर्बजिदर सिंह और भगवान वाल्मीकि जी के विषय में डा. सुधा जतिदर अपनी जानकारी से उपस्थित लोगों को जागरूक करेंगी।

chat bot
आपका साथी