बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएम करें प्रयास : प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से कहा कि शहर के बिजली ढांचे को सुधारा जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:52 PM (IST)
बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएम करें प्रयास : प्रो. चावला
बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएम करें प्रयास : प्रो. चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से कहा कि शहर के बिजली ढांचे को सुधारा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह बिजली विभाग के भी मंत्री हैं। क्या उन्हें पता है कि अमृतसर के पूरे जिले में ही बिजली की तारों, ट्रांसफार्मरों तथा अन्य मशीनरी का ढांचा बहुत पुराना है। अधिकारियों व कर्मचारियों के मेहनत करने के बाद भी शहर में बिजली बहुत बार बंद होती है। मुख्यमंत्री अमृतसर शहर पर स्मार्ट सिटी के नाम पर अरबों रुपये खर्चने से पहले यह सुनिश्चित करें कि स्मार्ट सिटी के फंड से अमृतसर जिले का ही सारा बिजली का ढांचा सुधारा जाए।

उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री जानते हैं कि जिले में बिजली की लटकती तारों से करंट के कारण कितनी दुर्घटनाएं हुईं, कितने लोग मारे गए। अफसोस यह कि इन दुर्घटना में मारे लोगों को सरकार ने कोई सहायता भी नहीं दी और न ही तारों के सिस्टम में सुधार किया। मुख्यमंत्री यह आदेश दें कि स्मार्ट सिटी के नाम पर खर्च किए जाने वाला पैसा पूरे जिले के बिजली सिस्टम केा सुधारने में खर्च किया जाए।

chat bot
आपका साथी