डिजिटल दुनिया में क्लाउड कंप्यूटिग एक बेहतरीन करियर विकल्प : शर्मा

डिजिटल इंडिया की तर्ज पर आइटी सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हो रही है और इसी ग्रोथ में क्लाउड कंप्यूटिग सेक्टर एक उभरता हुआ क्षेत्र बनकर सामने आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:58 PM (IST)
डिजिटल दुनिया में क्लाउड कंप्यूटिग एक बेहतरीन करियर विकल्प : शर्मा
डिजिटल दुनिया में क्लाउड कंप्यूटिग एक बेहतरीन करियर विकल्प : शर्मा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डिजिटल इंडिया की तर्ज पर आइटी सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हो रही है और इसी ग्रोथ में क्लाउड कंप्यूटिग सेक्टर एक उभरता हुआ क्षेत्र बनकर सामने आ रहा है। इस कारण बाजार में क्लाउड कंप्यूटिग में दक्ष लोगों की मांग तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों की मानें तो यह मांग आने वाले समय में दोगुनी होने वाली है। ये विचार डीएवी कालेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित एक सेमिनार में क्लाउड गवर्नेंस के मैनेजर वरिदर शर्मा ने साझा किए। स्टार कालेज स्कीम के अंतर्गत सेमिनार करवाया गया था। प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने कहा कि आइटी के क्षेत्र में भारत की विश्व में अलग ही साख है। भारतीय युवाओं को इस क्षेत्र में काफी दिलचस्पी भी रहती है। अब तो आइटी में छात्रों को करियर बनाने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है, क्योंकि आज उनके पास इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम शर्मा ने कहा कि आने वाले समय मे भारत में 20 लाख से भी ज्यादा नौकरियां क्लाउड कंप्यूटिग में पैदा होने की उम्मीद है। उससे न सिर्फ छात्रों को मनचाहा काम मिलेगा बल्कि अच्छी सैलरी भी मिलेगी। क्लाउड कंप्यूटिग की तरफ तेजी से अपने कदम बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसमें काफी अच्छा भविष्य है। वाइस प्रिसिपल (वीपी) प्रो. रजनीश पोपी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ऐसी कंपनियां हैं, जो क्लाउड कंप्यूटिग प्रोफेशनल के अपने यहां लाखों की सैलरी में नौकरी आफर कर रहे हैं। इस मौके पर प्रो. संजीव दत्ता, प्रो. पुनीत शर्मा, प्रो. प्रीति, प्रो. रेणु, प्रो. कपिल गोयल, प्रो. बलराम यादव व प्रो. सनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी