सर्दी बढ़ने के साथ ही सुधरने लगी शहर की हवा

जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है उसके साथ ही शहर में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:30 AM (IST)
सर्दी बढ़ने के साथ ही सुधरने लगी शहर की हवा
सर्दी बढ़ने के साथ ही सुधरने लगी शहर की हवा

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, उसके साथ ही शहर में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है। अमृतसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) राज्य के मुख्य शहर लुधियाना और जालंधर से काफी नीचे आ गया है। इसके अलावा राज्य में पांच दिसंबर से बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में प्रदूषण और कम होने व हवा में ज्यादा सुधार होने की उम्मीद है। कुछ दिन पहले तक पराली जलाने और दीवाली के पटाखों के कारण हवा पूरी तरह दूषित हो गई थी और लोगों का सांस लेना तक काफी मुश्किल हो गया था। यह लाल निशान से ऊपर जा चुका था। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार पिछले दस दिनों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो अमृतसर में एक्यूआइ सिर्फ एक बार ही 200 से ऊपर गया है। बाकी दिन यह 200 से नीचे रही रहा है। 101 से 200 के बीच ठीक-ठाका माना जाता है

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 0-50 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है। इसी तरह 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच ठीक ठाक, 200-300 के बीच पुअर, 301-400 के बीच वेरी पुअर, 401-500 के बीच खतरनाक माना जाता है। जल्द शहर में लगेंगे एयर क्वालिटी चेक करने वाले सेंसर

एयर क्वालिटी को लगातार चेक करने के लिए अब जल्द ही स्मार्ट सिटी के अधीन शहर के छह अलग-अलग जगहों पर सेंसर भी लगाएं जाएंगे। सेंसर लगाने का वाले प्रोजेक्ट संबंधी सारी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी है अब जल्द ही इन्हें शहर में अलग-अलग जगहों पर इंस्टाल कर दिया जाएगा। पिछले दस दिनों में एक्यूआइ

24 नवंबर - 166

25 नवंबर - 191

26 नवंबर - 177

27 नवंबर - 148

28 नवंबर - 145

29 नवंबर - 219

30 नवंबर - 128

1 दिसंबर - 175

2 दिसंबर - 161

3 दिसंबर - 170

chat bot
आपका साथी