सीआइएससीई का परिणाम: 10वीं में शुभनीत और 12वीं में अरमानप्रीत ने किया टाप

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम देर शाम जारी कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:00 AM (IST)
सीआइएससीई का परिणाम: 10वीं में शुभनीत और 12वीं में अरमानप्रीत ने किया टाप
सीआइएससीई का परिणाम: 10वीं में शुभनीत और 12वीं में अरमानप्रीत ने किया टाप

अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम देर शाम जारी कर दिए। 10वीं कक्षा के परिणाम में सेक्रेड हार्ट सीसे स्कूल मजीठा रोड की शुभनीत कौर ने 98.6 प्रतिशत अंक के साथ महानगर में टाप किया है। शुभनीत के पिता जतिंदर सिंह सेना में नौकरी करते हैं और माता गुरमीत कौर हाउस वाइफ हैं। शुभनीत डाक्टर बनना चाहती है। इसी स्कूल की मुग्धा मेहरा, सुखमणि कौर ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा व अकर्षिता शर्मा, वंशिका, आदेशप्रीत कौर, मिशिका व उमंग महाजन ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

वहीं 12वीं कक्षा के परिणाम में लोहारका रोड स्थित होली हार्ट सीसे स्कूल की अरमानप्रीत कौर ने 97.75 प्रतिशत के साथ अव्वल स्थान हासिल किया। इस स्कूल के ही सुखराज सिंह ने 97.5 प्रतिशत के साथ दूसरा व रिषीता चौलिया ने 97.25 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान पाया है। हालांकि कुछेक स्कूलों ने रिजल्ट की जानकारी देने के लिए सोमवार का समय तय किया है, जिस कारण 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में किसी अन्य बच्चे के अधिक नंबर हो सकते हैं। कोरोना की दहशत भुला सफलता की खुमारी में डूबे विद्यार्थी

सेक्रेड हार्ट सीसे स्कूल व होली हार्ट सीसे स्कूल में 10वीं व बारहवी कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों व अभिभावकों का तांता लगना शुरू हो गया। गुरु पूर्णिमा पर्व होने के कारण विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं का मुंह मीठा करवाया और पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। टापर विद्यार्थी को सहपाठियों ने कंधे पर उठाकर सफलता का जश्न मनाया। उनका साथ अभिभावकों ने भी दिया। पिछले डेढ़ साल से कोरोना की दहशत में दबे विद्यार्थियों ने स्कूल में पहुंच कर खुशी मनाई और एक दूसरे को बधाई दी। प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर आया परिणाम

सीआइएससीई ने इस बार परीक्षा परिणाम प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर घोषित किए। कई विद्यार्थियों के लिए परीक्षा अप्रत्याशित रही। सेक्रेड हार्ट स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा नव्या का परिणाम अपेक्षा अनुरूप न होने पर वह स्कूलमें रोई और घर चली गई। उसके 96 प्रतिशत के करीब अंक आए थे, लेकिन उसे टाप करने की उम्मीद थी। वहीं टापर आने वाली छात्रा के लिए परिणाम अप्रत्याशित था, पर वह बहुत खुश दिखी। सेक्रेड हार्ट स्कूल: 10वीं में कुल 167 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

सेक्रेड हार्ट स्कूल की प्रिसिपल जैसी जार्ज ने बताया कि स्कूल का परिणाम शानदार रहा है। 10वीं कक्षा में कुल 167 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 87 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 64 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 15 ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। इसी तरह प्लस टू कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 127 विद्यार्थी बैठे थे। सभी विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर पास हुए। होली हार्ट स्कूल: 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

होली हार्ट स्कूल के प्रिसिपल विक्रम सेठ ने बताया कि होली हार्ट स्कूल का 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। 10वीं कक्षा के 303 छात्रों ने परीक्षा दी। आयुष सिन्हा ने 95 प्रतिशत, प्रणव शमा्र ने 94 प्रतिशत, अवनूर, मंजोत व जसकीरत सिंह ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। मेडिकल स्ट्रीम में अरमानप्रीत कौर ने 97.75 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा सुखराज सिंह ने 97.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा व रिषिता चौलिया ने 97.25 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा नान मेडिकल व कामर्स स्ट्रीम में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी