राजीव सजदेह बने सीआइआइ अमृतसर जोन के चेयरमैन

टैक्स एंड ट्विस्ट के मालिक राजीव सजदेह को कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) अमृतसर जोनल काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:54 PM (IST)
राजीव सजदेह बने सीआइआइ अमृतसर जोन के चेयरमैन
राजीव सजदेह बने सीआइआइ अमृतसर जोन के चेयरमैन

जासं, अमृतसर : टैक्स एंड ट्विस्ट के मालिक राजीव सजदेह को कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) अमृतसर जोनल काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा एएआर वीई ट्रेडर्स के निदेशक करण वर्मा को सर्वसम्मति से सीआइआइ अमृतसर जोन का वाइस चेयरमैन बनाया गया। यह चुनाव सीआइआइ अमृतसर के निवर्तमान अध्यक्ष नवनीत मित्र के आवास पर अमृतसर वाíषक जोनल सत्र 2020-21 में 2021-22 की नई टीम के लिए किया गया।

राजीव सजदेह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआइआइ की ओर से इस बार वार्षिक आधिकारिक समारोह नहीं करवाया गया। एमडेट इंजीनियर्स के प्रबंध निदेशक और सीआइआइ अमृतसर जोन के निवर्तमान अध्यक्ष नवनीत मित्र ने स्थानीय उद्योग के विभिन्न मुद्दों को रेखाकित करते हुए अपनी प्रेजेटेशन दी, जिसे सीआइआइ ने उठाया था और स्थानीय व राज्य स्तर पर अधिकारियों के हस्तक्षेप से उन्हें हल किया था। इसके अलावा उनकी तरफ से फेडरेशन के वार्षिक कार्यो का भी लेखा-जोखा पेश किया गया। सीआइआइ अमृतसर जोन के नए वाइस चेयरमैन कर्ण वर्मा ने सीआइआइ की नई टीम की प्राथमिकताओं को रेखाकित करते हुए साझा किया कि भारत-पाक व्यापार को पुनर्जीवित करने, मक्खू-पट्टी रेल लिंक के माध्यम से शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने और पवित्र शहर में विश्व स्तरीय नागरिक बुनियादी ढाचे को विकसित करने के लिए अधिकारियों के साथ काम करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सीआइआइ पंजाब के पूर्व चेयरमैन गुनबीर सिंह ने नई टीम को बधाई दी।

इस दौरान टीके रबड़ इंडस्ट्रीज के डीपी सिंह, अमृतसर के प्रमुख उद्योगपति कोचर इंफोटेक से जितेंद्र जैन, जीएम ट्रेडिंग से गुरप्रीत मुंजराल, ओंकार टेक्सटाइल्स से अजय खन्ना, चीमा बालर्स के एमडी एचएस चीमा सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी