220 बाइक राइडर्स ने निकाली रैली, कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक

। चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआइ) के डायसिस आफ अमृतसर की ओर से फाइट कोविड-19 अवेयरनेस बाइक रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:44 AM (IST)
220 बाइक राइडर्स ने निकाली रैली, 
कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक
220 बाइक राइडर्स ने निकाली रैली, कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, अमृतसर

चर्च आफ नार्थ इंडिया (सीएनआइ) के डायसिस आफ अमृतसर की ओर से 'फाइट कोविड-19 अवेयरनेस बाइक रैली' निकाली गई।

न्यू रियाल्टो चौक स्थित सेंट पाल चर्च से लेकर इंडिया गेट तक यह रैली निकाली गई। इसे डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली कोर्ट रोड से शुरू हुई। चर्च के बिशप डा. पीके समंताराय ने कहा कि यह रैली लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक करने के लिए निकाली गई है। इस मौके पर रेवरेंड लिली समंताराय, रेवरेंड वीपी सिंह, रेंवरेंड रजनी बाला, रेवरेंड सेमुएल मट्टू, रेवरेंड पवन पाल, डायसिस के प्रापर्टी मैनेजर डेनियल बी दास, पादरी विजय कुमार, पादरी राज कुमार, पादरी स्टीफन मसीह, पादरी अयूब डेनियल, पादरी विनय सन्नी, पादरी राजू, किशोर कुमार, महिदर सिंह, गोल्डी गुप्ता, शक्ति मल्ल, डा. सुभाष थोबा व विल्सन गिल आदि मौजूद थे। तीन राज्यों से 220 बाइक राइडर हुए शामिल

पादरी विजय कुमार ने बताया कि इस रैली में पंजाब के अलावा जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश से 220 बाइक राइडर्स शामिल हुए और शहरवासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी