श्री राम मंदिर के निर्माण में बच्चों ने गोलक तोड़कर दिया सहयोग

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति के भीतर उत्साह बढ़ता जा रहा हैं। अब बचों में भी मंदिर निर्माण को लेकर अपनी बचत के लिए लगाई गोलक को तोड़कर सहायता राशि देने का रुझान बढ़ता जा रहा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:43 PM (IST)
श्री राम मंदिर के निर्माण में बच्चों ने गोलक तोड़कर दिया सहयोग
श्री राम मंदिर के निर्माण में बच्चों ने गोलक तोड़कर दिया सहयोग

संवाद सहयोगी, अमृतसर : श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति के भीतर उत्साह बढ़ता जा रहा हैं। अब बच्चों में भी मंदिर निर्माण को लेकर अपनी बचत के लिए लगाई गोलक को तोड़कर सहायता राशि देने का रुझान बढ़ता जा रहा हैं। श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र निधि संग्रह समिति के सदस्यों ने पूरे महानगर में संत महापुरुषों, धार्मिक संस्थाओं, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, हरेक घर, दुकानदार, कार्यालय जाने का अभियान चलाया हुआ हैं। गोलक तोड़कर दिया सहयोग

कश्मीर एवेन्यू के रहने वाले भाटिया परिवार के एक बालक दानिश ने समिति के आए सदस्यों के समक्ष अपनी गोलक तोड़कर एकत्रित की गई धनराशि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर दी। दानिश की गोलक में से करीब 6,500 रुपये की राशि प्राप्त हुई तथा दादा रमेश भाटिया व पिता प्रवेश भाटिया ने शेष राशि अपनी कमाई से निकालकर 11 हजार रुपये की सेवा दी। दानिश ने कहा कि जहां उनके घर समिति के सदस्य आए तो उनकी बातें सुनकर वह भीतर पड़ी अपनी गोलक मंदिर निर्माण के लिए ले आया। वह इस राशि को मंदिर निर्माण के लिए देकर काफी खुश हैं। मेयर रिटू ने दी पचास हजार रुपये की सहायता राशि

मेयर कर्मजीत सिंह रिटू ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समिति के डा. रजनीश अरोड़ा, डा. करुणेश गुप्ता, कंवल कपूर को पचास हजार रुपये की राशि भेंट की। रिटू ने कहा कि यह सौभाग्य की बात हैं कि उनको मंदिर निर्माण में सहयोग करने का अवसर मिला हैं। ट्रस्ट चेयरमैन दिनेश बस्सी ने दिया एक लाख एक हजार रुपये का सहयोग

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी से श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु सहयोग दिया। बस्सी ने अपने परिवार के साथ मिलकर मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक हजार रुपये का चेक प्रो. लक्ष्मीकांता चावला को दिया। बस्सी ने कहा कि हरेक व्यक्ति को सहयोग देना चाहिए। गुप्ता परिवार ने दी एक लाख रुपये की राशि

समिति की एक टीम विहिप के पंजाब प्रमुख संतोष गुप्ता के गृह में गई। संतोष गुप्ता व उनके भाई सीए शिव कुमार गुप्ता ने अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में एक लाख एक हजार एक सौ 11 रुपये की राशि का चेक समिति को भेंट किया। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत संचालक रजनीश अरोड़ा, प्रदीप, डा. करुणनेश गुप्ता, कंवल कपूर, प्रवीन मेहरा, महेंदर कुमार, हरदीप दुग्गल, अशोक कपूर व अन्य सदस्य मौजूद थे। संत महापुरुषों की हुई बैठक

श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्वनाथ मंदिर आत्मनंद आश्रम गेट हकीमां में एक बैठक स्वामी आत्म ज्योति गिरि व स्वामी आत्मप्रकाशानंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विहिप के महेंदर पाल, हरदीप दुग्गल, संजीव कुमार, जसविदर यशदेव, ओंकार भारती, सुखजिदर, पवन कनौजिया, संजीव कुमार, रमन कुमार, गरतिका ज्योति, कविता, राधा रानी, वीणा, कमलेश, पूनम आदि मौजूद थे। बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर हरेक व्यक्ति से सहयोग लेने की रणनीति बनाई गई। जवाहर नगर में निकाली गई प्रभात फेरी

जवाहर नगर, ग्रीन वैली, गली बांके बिहारी में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर बंटी महाजन, राजेश बियाला, अनिल टंडन, डा. सरीन चौहान, दीप भाटिया, राजन भनोट, हितेश, कर्ण, राहुल, तरसेम सिंह, अर्जुन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी