कोविड एंटी बाडी बनने के बाद मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेट्री सिड्रोम का शिकार बन रहे बच्चे : डा. ग्रोवर

मजीठा रोड स्थित डा. ग्रोवर चाइल्ड केर सेंटर के संचालक व शिशु रोग विशेषज्ञ डा. नरेश ग्रोवर ने कहा कि बच्चों को कोविड संक्रमण आम जुकाम की तरह होता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:01 PM (IST)
कोविड एंटी बाडी बनने के बाद मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेट्री सिड्रोम का शिकार बन रहे बच्चे : डा. ग्रोवर
कोविड एंटी बाडी बनने के बाद मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेट्री सिड्रोम का शिकार बन रहे बच्चे : डा. ग्रोवर

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

मजीठा रोड स्थित डा. ग्रोवर चाइल्ड केर सेंटर के संचालक व शिशु रोग विशेषज्ञ डा. नरेश ग्रोवर ने कहा कि बच्चों को कोविड संक्रमण आम जुकाम की तरह होता है। कई बार लक्षण भी दिखाई नहीं देता। हालांकि ऐसे बच्चों में कोविड एंटी बाडीज बन चुकी है। एंटी बाडी प्राप्त कर चुके बच्चों में से 5 प्रतिशत मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेट्री सिड्रोम का शिकार हो सकते हैं। ऐसे बच्चों को भूख कम लगना, पेट में दर्द, दस्त, उल्टियां, बेहोश होना, सांस तेज होना व दिल की धड़कनों का बढ़ जाना इत्यादि लक्षण उभर आते हैं। डा. ग्रोवर के अनुसार कुछ दिनों में ऐसे 50 बच्चों का उन्होंने उपचार किया है। इसमें एक बच्चा तो ढाई महीने का था। यह बच्चा कुछ दिनों से तेज बुखार, दस्त व उल्टियों का शिकार था। उसे बेहोशी की हालात में अस्पताल में लाया गया था।

chat bot
आपका साथी