जिले में बुढ़ापे पर कोरोना का अधिक वार, 7740 बुजुर्ग आए चपेट में

कोरोना संक्रमण ने हर आयु वर्ग को अपना निशाना बनाया है। बचे बूढ़े और जवान सब कोरोना की चपेट में आए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:00 AM (IST)
जिले में बुढ़ापे पर कोरोना का अधिक वार, 7740 बुजुर्ग आए चपेट में
जिले में बुढ़ापे पर कोरोना का अधिक वार, 7740 बुजुर्ग आए चपेट में

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना संक्रमण ने हर आयु वर्ग को अपना निशाना बनाया है। बच्चे, बूढ़े और जवान सब कोरोना की चपेट में आए। जिले में सबसे अधिक 60 से 100 साल की आयु के 7740 लोग इसका शिकार बने। वहीं 18 साल से कम आयु वालों की संख्या 1510 है। दुखद पहलू यह है कि कोरोना ने दूधमुंहे बच्चों को भी चपेट में लिया। दो व छह माह के दो बच्चों को जिदगी छीन ली, जबकि 5 साल तक की आयु के 138 बच्चों को संक्रमित किया। मार्च 2020 में जब कोरोना ने दस्तक दी, उसके बाद लगातार बुजुर्ग ही इस वायरस की चपेट में आ रहे थे। जून-जुलाई में जब कोरोना चरम पर पहुंचा तो इसने युवाओं को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। फिर बच्चे भी संक्रमण ग्रस्त होते चले गए। 12 मार्च 2021 को शिक्षण संस्थान खुलने के बाद तो बच्चों के संक्रमित होने की बाढ़ सी आ गई। प्रतिदिन औसत आठ से दस बच्चे वायरस की चपेट में आने लगे। इसके अलावा 31 से 45 साल तक के 6625, 46 से 60 साल तक के 6042 और सबसे अधिक 60 से 100 साल की आयु वाले लोग 7740 लोग इसका शिकार बने। आयु कुल संक्रमित

- 0 से 5 साल के - 138

- 5 से 10 के - 279

- 10 से 15 के - 423

- 15 से 18 के - 670

- 19 से 30 के - 2032

- 31 से 45 - 6625

- 46 से 60 - 6042

- 60 से 100 आयु वर्ग के - 7740

कुल 23940

chat bot
आपका साथी