फूड सप्लाई विभाग के गोदामों में चीफ विजिलेंस कमेटी ने की चेकिग

सरकारी गेहूं के गोदामों में वीरवार की शाम पांच बजे चीफ विजिलेंस कमेटी ने वीरवार को दबिश दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:30 AM (IST)
फूड सप्लाई विभाग के गोदामों में चीफ विजिलेंस कमेटी ने की चेकिग
फूड सप्लाई विभाग के गोदामों में चीफ विजिलेंस कमेटी ने की चेकिग

जासं, अमृतसर: जंडियाला गुरु स्थित फूड सप्लाई विभाग के सरकारी गेहूं के गोदामों में वीरवार की शाम पांच बजे चीफ विजिलेंस कमेटी (सीवीसी) और विभाग के उच्च अधिकारियों ने वीरवार को दबिश दी। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों को आई शिकायत के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि इन गोदामों से भारी संख्या में सरकारी गेहूं की बोरियां गायब पाई गई हैं। इसमें रानी का बाग के रहने वाले एक डिपो होल्डर का नाम सामने आ रहा है, जो पहले भी सरकारी गेहूं के ट्रकों के साथ पकड़ा जा चुका है। हालांकि किसी अधिकारी ने अभी गेहूं का बोरियां गायब होने की पुष्टि नहीं की है।

दरअसल, जंडियाला गुरु में विभाग के चार से पांच गोदाम हैं, जहां पर सरकारी गेहूं स्टोर करके रखी जाती है। सीवीसी की टीम को सूचना मिली थी कि गोदामों में कुछ गड़बड़ चल रही है। विभाग में पहले भी सरकारी गेहूं का गोलमाल करने के मामले सामने आ चुके हैं। अब सवाल यह उठता है कि इन गोदामों की जिस अधिकारी के पास जिम्मेदारी है, क्या उन्होंने समय-समय पर इनकी फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं की, अगर की है तो इसमें उनकी शमूलियत भी सामने आती है। वहीं इस संबंधी जब डिस्ट्रिक्ट फूड सप्लाई कंट्रोलर ऋषि राज मेहरा से बात करने के लिए फोन किया तो उन्होंने उठाया नहीं। 70 हजार के करीब बोरियां कम मिलने की आशंका

वीरवार को जब सीवीसी की टीम इन गोदामों में चेकिग कर रही थी तो थोड़ी देर बाद डिपो होल्डर जसप्रीत सिंह ने अपना वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया। इसमें उसने कहा कि जंडियाला गुरु के गोदाम में विभाग की टीम ने छापेमारी की है जिसमें 70 हजार के करीब गेहूं की बोरियां कम मिली हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकारी गेहूं प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना स्कीम के तहत लोगों को फ्री दिया जाने वाला था, जिसे माफिया ने ब्लैक मार्केट में बेचा है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। डिपो होल्डर ने कहा कि गोदामों के अलावा नंगली भट्ठा के गोदाम व अन्य गोदामों की जांच भी की जानी चाहिए। मामले की जांच करवाएंगे: भाजपा

भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले को वह गंभीरता से उठाकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे जिन्होंने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना स्कीम के तहत केंद्र सरकार के सरकारी गेहूं में गोलमाल किया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय फूड सप्लाई मंत्री के अलावा डिप्टी कमिश्नर अमृतसर और डिस्ट्रिक्ट फूड सप्लाई कंट्रोलर को करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी विभाग में कई घोटाले सामने आ चुके हैं लेकिन उनमें ना तो रिकवरी की जाती है और ना ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। वह इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे और मामला हाईकोर्ट में लेकर जाने की जरूरत पड़ी तो वह वहां भी इस मामले को उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी