कोरोना महामारी से निपटने में केमिस्टों ने अहम भूमिका निभाई : दुग्गल

पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दुग्गल ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के दौरान केमिस्टों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:45 PM (IST)
कोरोना महामारी से निपटने में केमिस्टों ने अहम भूमिका निभाई : दुग्गल
कोरोना महामारी से निपटने में केमिस्टों ने अहम भूमिका निभाई : दुग्गल

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दुग्गल ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के दौरान केमिस्टों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। महामारी के दौरान जोखिम भरे वातावरण में केमिस्टों व उनके स्टाफ ने की प्रशासनिक भूमिका रही है। उक्त बात पंजाब स्टेट फार्मास्यूटिकल प्राइस मानिटरिग एंड रिसोर्स यूनिट तथा फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से करवाए गए जीवन रक्षक दवाइयों की पहुंच संबंधी करवाई गई राज्य स्तरीय बैठक के दौरान की। यह बैठक वेबिनार के जरिये आयोजित की गई। इसमें पंजाब के केमिस्ट एसोसिएशन फार्मेसी स्टूडेंट अटेंडेंस हेल्थ केयर इन सोसायटी के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल प्राइसिग अथारिटी नई दिल्ली के सहयोग से करवाया गया था। इस सेमिनार में एंटी-कैंसर ड्रग खतरनाक बीमारियों, घुटने की रिप्लेसमेंट व अन्य कई तरह की जीवन रक्षक दवाइयों संबंधी, उनकी प्राइजिग तथा पहुंच संबंधी विचार प्रस्तुत किया गया। वही आक्सीजन, आक्सीमीटर, बीपी, मानिटर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर संबंधी भी विचार किया गया। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनप्रीत कौर, ज्वाइंट कमिश्नर ड्रग पंजाब संजीव कुमार, जसप्रीत सिंह, सहायक कमिश्नर ड्रग अमित दुग्गल ने वेबिनार के जरिये अपने विचार पेश किए। ड्रग सहायक कमिश्नर गुरविदर सिंह ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ड्रग तथा मेडिकल सुविधाओं संबंधी सुझाव तथा परामर्श लेने के लिए सही दाम एप बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं पीएमआरयू का टोल फ्री नंबर तथा ईमेल बारे भी जानकारी दी गई। इस सेमिनार में पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के सभी प्रधानों व महासचिव ने भी भाग लिया। प्रधान सुरेंद्र दुग्गल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ड्रग विभाग कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी