मेडिकल कैंप में बच्चों, पेरेंट्स व टीचरों का चेकअप

भारत विकास परिषद अमृतसर मेन की ओर से प्रधान नोनीश बहल की अध्यक्षता में फ्री मेडिकल कैंप आर्य समाज स्कूल लोहगढ़ में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 04:31 PM (IST)
मेडिकल कैंप में बच्चों, पेरेंट्स व टीचरों का चेकअप
मेडिकल कैंप में बच्चों, पेरेंट्स व टीचरों का चेकअप

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भारत विकास परिषद अमृतसर मेन की ओर से प्रधान नोनीश बहल की अध्यक्षता में फ्री मेडिकल कैंप आर्य समाज स्कूल लोहगढ़ में लगाया गया। इस कैंप में डा. कोमल, डा. सुखदीप संधू ने स्कूल के बच्चों, टीचर व पेरेंट्स का मेडिकल चेकअप किया। पार्षद राम चावला ने कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने भारत विकास परिषद को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं के सहयोग से ही कोरोना वायरस बीमारी को हराया जा सकता है। नोनीश बहल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप शुरू हो चुका है जिसका सीधा असर बच्चों पर जा सकता है। इसलिए आज भारत विकास परिषद ने स्कूली बच्चों के लिए फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया है। इस कैंप में लगभग 200 के करीब बच्चों टीचर व पेरेंट्स को चेकअप करके फ्री दवाइयां बांटी गई। इस मौके पर सुमित पुरी, हरमीत सलूजा, दीपक लूथरा, रीता रानी, जेएस नागपाल, तिलक राज महाजन, अशोक धवन, जीके कालिया, एएन चब्बा, आरडी शर्मा व परिषद के अन्य ने डाक्टरों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी