कनाडा भेजने के नाम ठगी, केस दर्ज

विदेश भेजने के नाम पर करीब 17 लाख की ठगी करने के आरोप में पुलिस थाना झंडेर द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:23 PM (IST)
कनाडा भेजने के नाम ठगी, केस दर्ज
कनाडा भेजने के नाम ठगी, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, अजनाला : विदेश भेजने के नाम पर करीब 17 लाख की ठगी करने के आरोप में पुलिस थाना झंडेर द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपित की पहचान उरधन गांव निवासी राकेश सिंह के रूप में हुई। थाना झंडेर के गांव बल्ल बावा निवासी प्रीत महिदर सिंह ने जिला अमृतसर देहाती के उच्चाधिकारियों को 23 अगस्त को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे हुसनदीप सिंह को विदेश भेजना चाहते थे। इस दौरान कुछ महीने पहले गांव भोलेवाली निवासी मनप्रीत सिंह के जरिए उक्त राकेश सिंह संपर्क में आया। उससे कहा कि वह उनके बेटे को कनाडा भेज देगा। प्रभावित प्रीत महिदर सिंह के अनुसार उन्होंने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए पहले डेढ़ लाख रुपये, फिर पांच लाख रुपये दिए। इसके बाद राकेश सिंह ने उनसे कहा कि कनाडा का काम नहीं बन रहा है। वह उनके बेटे को इंग्लैंड भेज देगा। जो फिर दोबारा पांच लाख रुपये राकेश सिंह के अकाउंट में जमा करवाए। इसके बाद राकेश सिंह ने टिकट और वीजा देकर उनके बेटे हुस्नदीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया। जहां पहुंचने पर पता चला कि टिकट और वीजा दोनों जाली हैं। संपर्क करने पर राकेश सिंह ने बताया कि कोई मुश्किल आ गई है। एयरपोर्ट पर ही उसने लड़के से 1.20 लाख रुपये की नकदी लेने के साथ उससे भी पचास हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए। फिर फोन बंद कर दिया। इस संबंध में जांच अधिकारी एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी