गुलाम मानसिकता वाले लोगों का इलाज करें केंद्र सरकार : प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि देश को आजाद हुए कई बरस हो गए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:29 PM (IST)
गुलाम मानसिकता वाले लोगों का इलाज करें केंद्र सरकार : प्रो. चावला
गुलाम मानसिकता वाले लोगों का इलाज करें केंद्र सरकार : प्रो. चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि देश को आजाद हुए कई बरस हो गए है। लेकिन गुलाम मानसिकता वाले लोग अब भी देश में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह दुखद समाचार है कि राजधानी दिल्ली के एक पाश इलाके में एक महिला को रेस्टोरेंट के अंदर जाने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह साड़ी पहनकर आई है और जिसे वहां के कर्मचारियों ने यह कहकर रोक दिया कि यह कैजुअल स्मार्ट ड्रेस नहीं है। यह दुर्घटना खेल गांव के एक्विला नाम के रेस्टोरेंट में हुई, जहां उस महिला ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए बुकिग करवाई थी। साड़ी के कारण रेस्तरां में जिस महिला को जाने से रोका गया उस अनीता नाम की महिला ने बड़े दुख से यह कहा कि अफसोस की बात है कि भारत में भी कुछ लोगों का इतना दुस्साहस है कि वह साड़ी को इस योग्य नहीं मानते कि साड़ी पहनकर कोई उस रेस्तरां में चला जाए। साड़ी के अतिरिक्त दूसरे विदेशी पहरावे के साथ उस रेस्तरां में जाने की आज्ञा थी। रेस्तरां के कर्मचारियों ने कहा कि उसकी बेटी अंदर जा सकती है, पर साड़ी पहनने वाली मां नहीं। भारत सरकार भी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ऐसे रेस्तरां का लाइसेंस रद करें, जहां भारतीयता का अपमान होता है और यह भी देखें कि राजधानी में और ऐसे कितने गुलाम मानसिकता के लोग हैं। ऐसे लोगों पर नकेल कसी जाए।

chat bot
आपका साथी