किसान आंदोलन का समाधान शीघ्र करे केंद्र सरकार : प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन का शीघ्र समाधान करे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:44 PM (IST)
किसान आंदोलन का समाधान शीघ्र करे केंद्र सरकार : प्रो. चावला
किसान आंदोलन का समाधान शीघ्र करे केंद्र सरकार : प्रो. चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि केंद्र सरकार किसान आंदोलन का शीघ्र समाधान करे। 27 सितंबर के भारत बंद से आम लोगों की क्या हालत है यह दिल्ली में बैठे शासक शायद अनुमान ही नहीं लगा सकते। सच तो यह है कि जानते हुए भी वे जानना नहीं चाहते। 27 सितंबर को सुबह छह बजे से सड़कें और रेल लाइन बंद होने के डर से जिन लोगों ने जरूरी काम के लिए निकलना था, वे रविवार को ही निकले और क्या भारत सरकार जानती है कि रविवार को भी तीन घंटे का रास्ता पांच-छह घंटे में काटना पड़ा। सड़कों पर जाम लगे रहे, 27 के बंद के डर से। एक दिन के व्यापार बंद से अरबों रुपयों का नुकसान होता है और जो दैनिक मजदूरी करके रोटी कमाने वाले हैं उनकी तो बहुत बुरी हालत हो जाती है। किसानों से भी अपील है कि इस आंदोलन का कोई हल निकालें। सरकार और किसानों के दो पाट में देश की आम जनता पिस रही है।

उन्होंने भारत सरकार से यह अपील है कि सरकार सरकार होती है जनता की मांगों पर गंभीरता से विचार करे, इसे नाक का सवाल न बनाए। हो सकता है कि इस आंदोलन से भारत सरकार और कुछ प्रांतों की सरकारों को फर्क न पड़े, पर देश का हर नागरिक इससे दुखी और परेशान है। जो एक वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं उनके परिवार भी अनेक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आंदोलनकारियों से बातचीत स्वयं करके कोई हल निकालें।

chat bot
आपका साथी