वैक्सीन का प्रबंध करने में नाकाम साबित हुई केंद्र व राज्य सरकार : प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का प्रबंध करने में केंद्र व राज्य सरकारें असफल साबित हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:43 PM (IST)
वैक्सीन का प्रबंध करने में नाकाम साबित हुई केंद्र व राज्य सरकार : प्रो. चावला
वैक्सीन का प्रबंध करने में नाकाम साबित हुई केंद्र व राज्य सरकार : प्रो. चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का प्रबंध करने में केंद्र व राज्य सरकारें असफल साबित हुई हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों बताएं कि पंजाब में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सीन का प्रबंध क्यों नहीं हो रहा। यह ठीक है कि पंजाब सरकार के अधिकारी बार-बार यही कह रहे हैं कि केंद्र से दवाई मांगी है। तीस लाख डोज भेजने को कहा है, पर केंद्र सरकार नहीं भेज रही। उन्होंने कहा कि उनका पंजाब सरकार से यह कहना है कि पंजाब के नागरिकों के लिए पहली ड्यूटी प्रदेश सरकार की है। केंद्र से दवाई लाएं, किसी प्रकार का भी प्रयत्न करें पर पंजाब में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए पूरी दवाई का प्रबंध करें। अभी तो हालत यह हो गई है कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए भी पूरी वैक्सीन का प्रबंध नहीं है। भारत सरकार को यह भी कहना है कि आज देश में 100 से ज्यादा लोग आक्सीजन की कमी से मर गए। अस्पतालों के बाहर स्ट्रेचर और एंबुलेंस पर पड़े हुए ही जिदगी की जंग हार रहे हैं। ऐसे में देश के सभी नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए दवाई का प्रबंध करना भारत सरकार का पहला कर्तव्य है। दुनिया के किसी कोने से भी लाएं दवाई आनी चाहिए। आश्चर्य यह है कि अपने देश में आने वाले संकट का ध्यान न करते हुए करोड़ों डोज वैक्सीन दूसरे देशों को दे दी गई। इसलिए आज हमारी यह हालत हो गई है।

chat bot
आपका साथी