वार्षिक एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

कैंट स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 12:47 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 12:47 AM (IST)
वार्षिक एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
वार्षिक एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कैंट स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट करवाई गई। स्कूल के डायरेक्टर फादर मैथ्यू और स्कूल की प्रिसिपल सिस्टर प्रिया ने संयुक्त रूप में समारोह का उद्घाटन आसमान में गुब्बारे छोड़कर किया। समारोह का आगाज खिलाड़ियों के मार्च पास्ट और बैंड समूह के साथ किया गया।

समारोह में पंजाबी सभ्याचार को दर्शाता गिद्दा और भांगड़ा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें उपस्थित लोग थिरकने पर मजबूर हो गए। स्कूल में आयोजित कर वार्षिक एथलेटिक्स मीट के संपन्न समारोह में डीसीपी ट्रेफिक जसवंत कौर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंची, जिन्हें स्कूल प्रबंधकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र पढ़ाई और खेलकूद में शानदार प्रदर्शन करके नाम रोशन कर रहे हैं। अंत में डीसीपी जसवंत कौर, फादर मैथ्यू व प्रिसिपल सिस्टर प्रिया ने खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल से जूनियर विग की वाइस प्रिसिपल (वीसी) सिस्टर शालिनी, कोआर्डीनेटर कवलजीत सिंह, रेणु वर्मा, समीर कौर दोसांझ, रोनी फ्रांसिस, भूपिदर सिहं, अनिल वाल्टर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी