250 पुलिस मुलाजिमों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

। कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में खड़ी पंजाब पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन सेल के सदस्यों ने सैनिटाइजर व मास्क भेंट किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 11:41 PM (IST)
250 पुलिस मुलाजिमों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर
250 पुलिस मुलाजिमों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

जागरण संवाददाता, अमृतसर

कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में खड़ी पंजाब पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन सेल के सदस्यों ने सैनिटाइजर व मास्क भेंट किए।

सोमवार को एडीसीपी ट्रैफिक कार्यालय में ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी परमिदर सिंह सहित 250 पुलिस मुलाजिमों को सैनिटाइजर व मास्क दिए गए। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान डॉ. रोहण मेहरा ने कहा कि पंजाब पुलिस इस वक्त फील्ड में उतरकर कोरोना से लोगों को बचाने में जुटी हैं। इन्हें सुरक्षित करना हमारा कर्तव्य है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने सड़कों पर मास्क पहनकर निकले लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया। एडीसीपी ट्रैफिक परमिदर सिंह ने संस्था के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर मेडिकल विग के डॉ. राजीव मल्होत्रा, यूथ विग के विवेक कुमार, अजय शिगारी, डॉ. चेतन शर्मा, सुनील कुमार, डॉ. दविदर सिंह, अनिकेत महाजन, विकास, कंवलजीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी