विवेकानंद केंद्र में विश्व मानव बंधुत्व दिवस मनाया

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी विभाग अमृतसर तथा अमृतसर ग्रुप आफ कालेजे में कार्यक्रम करवाया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:48 PM (IST)
विवेकानंद केंद्र में विश्व मानव बंधुत्व दिवस मनाया
विवेकानंद केंद्र में विश्व मानव बंधुत्व दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, अमृतसर :

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी विभाग अमृतसर तथा अमृतसर ग्रुप आफ कालेजेस की सहभागिता से विश्व मानव बंधुत्व दिवस का आयोजन शिक्षाप्रद संगोष्ठी के रूप में किया गया। इसमें अमृतसर के सात प्रतिष्ठित कालेजों के विद्यार्थियो व प्राध्यापकों सहित कुल 284 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका प्रि. डा. रजनी डोगरा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो शहर मे विश्व धर्म संसद मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना ओजस्वी भाषण दिया था। इसके 128 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम (हर वर्ष की तरह) साप्ताहिक उत्सव की तरह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित शिक्षाविद डा. हरमोहिन्द्र सिंह बेदी (चांसलर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश) ने राष्ट्रीय चेतना जगाने पर बल दिया। मुख्य वक्ता प्रो. रजनीश पोपी( डीएवी कालेज) प्रो. डा. अंजली मेहरा ( जीएनडीयू), प्रिसिपल डा. वीके बंगा (अमृतसर ग्रुप आफ कालेज) तथा विशेष अतिथि प्रो. विनय सोफ्ट (पंजाब प्रांत, संपर्क प्रमुख विवेकानंद केन्द्र) ने अपने अपने उद्घोषण में सांप्रदायिकता मिटाने तथा संवेदनशील समाज बनाने में स्वामीविवेकानंद से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला।

डा.रजनी डोगरा (संयोजक विवेकानन्द केंद्र विभाग जिला अमृतसर ) ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अपने युवा वर्ग तथा समाज को प्रगति के साथ-साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिए जागरूक करना था।

chat bot
आपका साथी