तीज मनाकर दिया पंजाबी विरसे से जोड़ने का संदेश

पंजाबी विरसे को भूल रही युवा पीढ़ी को फिर से पंजाब के सभ्याचार से जोड़ने के मकसद से खालसा कालेज फार वूमेन में वीरवार को तीज के त्योहार को समर्पित एक रंगारंग व सभ्याचारक कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:57 PM (IST)
तीज मनाकर दिया पंजाबी विरसे से जोड़ने का संदेश
तीज मनाकर दिया पंजाबी विरसे से जोड़ने का संदेश

जासं, अमृतसर : पंजाबी विरसे को भूल रही युवा पीढ़ी को फिर से पंजाब के सभ्याचार से जोड़ने के मकसद से खालसा कालेज फार वूमेन में वीरवार को तीज के त्योहार को समर्पित एक रंगारंग व सभ्याचारक कार्यक्रम करवाया गया। इसमें पंजाबी लोक नाच गिद्दा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कालेज की प्रिसिपल डा. सुरिदर कौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में तेजिदर कौर छीना ने मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचकर युवतियों के साथ मिलकर झूला झूलकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने बताया कि सावन का महीना अपने आप में ही खुशगवार मौसम और प्यार का प्रतीक माना जाता है और इस महीने में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं। जबकि पंजाब में तीज का त्योहार उत्साह से मनाया जाता है। त्योहार में युवतियां इकट्ठा होकर झूला झूलने के साथ-साथ अपनी सहेलियों के साथ पंजाबी सभ्याचार का प्रतीक गिद्दा पेश करती हैं। युवा पीढ़ी को पंजाब के अमीर विरसे से जोड़ने के मकसद से ही खालसा कालेज फार वूमेन में तीज का त्योहार मनाता है। पंजाबी सभ्याचार से रूबरू होने के साथ-साथ पंजाबी पहरावा पहनकर गिद्दा पेश करने वाली वाली विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापिकाओं ने सावन मेले के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपनी खुशी व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी