केक काटकर मनाई गुरु रविदास की जयंती

उत्तर प्रदेश कल्याण परिषद (यूपीसीपी) के मजीठा रोड स्थित अवतार एवेन्यू से अध्यक्ष राजू भारती की अध्यक्षता में गुरु रविदास की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:02 AM (IST)
केक काटकर मनाई गुरु रविदास की जयंती
केक काटकर मनाई गुरु रविदास की जयंती

जागरण संवाददाता, अमृतसर : उत्तर प्रदेश कल्याण परिषद (यूपीसीपी) के मजीठा रोड स्थित अवतार एवेन्यू से अध्यक्ष राजू भारती की अध्यक्षता में गुरु रविदास की जयंती मनाई गई। इसमें अखिल भारतीय उदासीन साधु समाज परिषद के महामंत्री महंत सुरिदर दास मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। महामंत्री महंत सुरिदर दास ने देश-विदेश में बसने वाली संगत को गुरु रविदास की 644 वीं जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजन मदान, जय चंद, अरविद यादव, विनोद कुमार, संजय कुमार, प्रवेश कुमार, अशोक कुमार, गौरी शंकर, महेश कुमार सोमनाथ आदि मौजूद थे। गुरु रविदास महाराज जी का 644वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया। विशेष तौर पर मनिदरजीत सिंह ठेकेदार मौजूद थे। इस मौके पर पंकज नैयर, दीपक कुमार, गुरदियाल सिंह, बाबा गोरा, सतनाम सिंह, जागीर सिंह काला मौजूद थे। श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया : नारायणगढ़ स्थित एलडी पैरामाउंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरबत के भले व कोरोना महामारी के खात्मे के लिए श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ करवाया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर मदन लाल गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि वार्षिक परीक्षाएं निकट आ गई है और वह पूरी मेहनत से पढ़ाई करें। कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। इस मौके पर मुख्य मेहमान के रूप में डीआर माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसिपल रवि पठानिया व प्रिसिपल ताराचंद ने शिरकत की। इसके बाद विद्यार्थियों व मेहमानों में लंगर बांटा गया। इस मौके पर विक्रम गुप्ता, रितु गुप्ता, इंद्रजीत कौर, अमनदीप कौर, पूजा, कुलदीप, अमृत सहित अन्य अध्यापिकाएं मौजूद थीं।

गुरु रविदास महाराज जी का जन्मदिवस मनाया : गुरु रविदास महाराज जी का 644वां जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया। विशेष तौर पर मनिदरजीत सिंह ठेकेदार मौजूद थे। इस मौके पर पंकज नैयर, दीपक कुमार, गुरदियाल सिंह, बाबा गोरा, सतनाम सिंह, जागीर सिंह काला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी