विद्यार्थी शिक्षित होकर अच्छा इंसान बनें, सरकार लोगों को रोजगार दे

खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल (केसीजीसी) के अंतर्गत खालसा कालेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 128वां स्थापना दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:58 PM (IST)
विद्यार्थी शिक्षित होकर अच्छा इंसान बनें, सरकार लोगों को रोजगार दे
विद्यार्थी शिक्षित होकर अच्छा इंसान बनें, सरकार लोगों को रोजगार दे

जासं, अमृतसर: खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल (केसीजीसी) के अंतर्गत खालसा कालेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 128वां स्थापना दिवस मनाया। सुबह की प्रार्थना सभा के बाद गुरबाणी का जाप व अरदास करने के बाद स्कूल प्रिसिपल डा. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी ने अध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को बधाई देकर बताया कि यह संस्था 23 अक्टूबर 1893 को खालसा कालेज मिडिल स्कूल के रूप में अस्तित्व में आई थी।

केसीजीसी के प्रधान सत्यजीत सिंह मजीठिया व आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना ने संयुक्त रूप में संदेश भेजकर अध्यापकों व बच्चों को बधाई देकर कहा कि आपकी काबिलियत व दृढ़ता के फलस्वरूप ही यह संस्था शिक्षण, खेलों, धार्मिक व सभ्याचारक पक्ष से बुलंदी छुह रही है। प्रि. डा. गोगोआनी ने कहा कि वर्तमान समय स्कूल में लगभग तीन हजार के करीब विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। इसके बाद शिक्षा की महानता संबंधी रेड आ‌र्ट्स पंजाब थिएटर ग्रुप ने वहंगी नाटक का मंचन किया गया। फिल्मी कलाकार व रंगमंच अदाकार धर्मिदर गिल, मलकीत मेहरा व हरिदर रिबल ने बेहद प्रभावशाली व व्यंग्यमयी ढंग से नाटक का मंचन करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि अध्यापक आपको पढ़ाने के साथ- साथ आपके भीतर के इंसान जगा कर आपकी जिदगी में प्रकाश फैलाते हैं। आखिर में उन्होंने नाटक में व्यंग्य कसते हुए कहा कि सरकार को भी साक्षर व्यक्तियों को रोजगार देना चाहिए। प्रि. डा. गोगोआनी ने नाटक का मंचन करने वाले कलाकारों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी