ढोल की थाप पर जमकर थिरके नौनिहाल

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद जिले के स्कूल परिसर जश्न में डूब गए। ढोल व सावन की बोलियों पर होनहार विद्यार्थियों के साथ अभिभावक व अध्यापक भी खूब थिरके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:54 PM (IST)
ढोल की थाप पर जमकर थिरके नौनिहाल
ढोल की थाप पर जमकर थिरके नौनिहाल

संवाद सहयोगी, अमृतसर : सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद जिले के स्कूल परिसर जश्न में डूब गए। ढोल व सावन की बोलियों पर होनहार विद्यार्थियों के साथ अभिभावक व अध्यापक भी खूब थिरके।

डीएवी इंटरनेशनल स्कूल में प्रिसिपल डा. अंजना गुप्ता, श्री गुरु हरिकृष्ण स्कूल में चीफ खालसा दीवान के प्रधान निर्मल सिंह, सचिव भाग सिंह अण्खी व डायरेक्टर प्रिसिपल डा. धर्मवीर सिंह, सीनियर स्टडी स्कूल में प्रिसिपल उपासना मेहरा, विजय मेहरा की अगुआई में विद्यार्थियों ने सफलता का जश्न मनाया। एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और चाकलेट भी भेंट स्वरूप देकर अपने गुरुओं का आभार प्रकट किया। स्प्रिंग डेल स्कूल के सभी विद्यार्थी पास

विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा में शानदार अंक अर्जित किए। राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा और उनके सारे विद्यार्थी सफल रहे। शर्मा ने कहा कि सीबीएसई ने विद्यार्थियों की तरफ से 10वी और 11वी की परीक्षाओं में हासिल किए गए अंकों को परिणाम का आधार बनाया। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन साहिलजीत सिंह संधू और डायरेक्टर डा. कीरत संधू चीमा ने विद्यार्थिओं और शिक्षकों की टीम को उनके इस अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी । स्टालवाट्स व‌र्ल्ड स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

स्टालवाट्स व‌र्ल्ड स्कूल अमृतसर का सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के टापर ने 97 फीसद से अधिक अंक मिले। प्रिसिपल मनीषा धनुका और डायरेक्टर वसुंधरा धनुका ने स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी डीएवी इंटरनेशनल स्कूल : प्रियंका ने आ‌र्ट्स में 99 फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम

डीएवी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की ओर से घोषित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। सकूल के 237 विद्यार्थियों ने शानदार अंक अर्जित किए है। छात्रा प्रियंका भल्ला ने आ‌र्ट्स में 99 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। नंदनी रिखी ने 98.6 प्रतिशत लेकर दूसरा व जोशिता डोगरा ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। नान मेडिकल में पाहुल ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला, खुशी सिंह ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, माहिल ने 96 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। कामर्स में श्रेया ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला, दीपाली, दीक्षा सेठ, वान्या, सुनेजा, हिमांगी ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा व चाहत कौर ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। मेडिकल में वरिधि दुआ ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला, प्रभदीप सिंह बाजवा, सुगंध 97 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, रीतिका 96.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। 47 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 120 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। प्रिंसिपल डा. अंजना गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इसके अलावा डीएवी प्रबंधक समिति दिल्ली के प्रधान पदमश्री डा. पूनम सूरी, जेपी शूर, डा. वीपी लखनपाल, डा. नीलम कामरा, डा. राजेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को शुभकामना दी है। श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पाए अच्छे अंक

सीबीएसई की ओर से घोषित बारहवीं कक्षा के परिणाम में श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार अंक अर्जित किए है। स्कूल की छात्रा आकांक्षा महाजन, राघव मेहरा, सुखरूप सिंह, हर्ष धुन्ना, रक्षित साहनी, शिवम चोपड़ा, प्रिमरोज, मानवी, सुखलीन ने शानदार अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। प्रिसिपल विनोदिता सांख्यान ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी