मिड-डे मील में 1700 क्विंटल अनाज में घपले के आरोप में तीन पर केस

पुलिस ने मिड-डे मील में घपलेबाजी के आरोप में तीन बीपीईओ तरसिक्का सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:00 AM (IST)
मिड-डे मील में 1700 क्विंटल अनाज में घपले के आरोप में तीन पर केस
मिड-डे मील में 1700 क्विंटल अनाज में घपले के आरोप में तीन पर केस

संस, जंडियाला गुरु: पुलिस थाना जंडियाला गुरु ने मिड-डे मील के अनाज में 1700 क्विंटल 18 किलो की घपलेबाजी के आरोप में बीपीईओ तरसिक्का सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। इस घपले के बारे में प्रताप सिंह पुत्र सविदर सिंह निवासी गांव मरड़ तहसील बटाला जिला गुरदासपुर ने प्रभचरन सिंह जीएम आफिस डीजीएसई को शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि 2018 में एफसीआइ द्वारा 1700 क्विंटल से भी ज्यादा अनाज को मिड-डे मील के लिए अलाट किया गया था लेकिन यह अनाज स्कूलों तक पहुंचा ही नहीं। जिला शिक्षा विभाग की तरफ से की गई विभागीय जांच के साथ-साथ पीबीआइ स्पेशल सेल क्राइम और आर्थिक अपराध और साइबर क्राइम यूनिट अमृतसर देहाती की जांच में मिड-डे मील के 1700 क्विंटल 18 किलो अनाज को खुर्दबुर्द करने के लिए स्टाक की देखरेख करने वाले डेटा एंट्री आपरेटर एसएसए तरसिक्का सुखबीर सिंह, अकाउंटेंट स्वराज सिंह और बीपीईओ सतनाम सिंह को जिम्मेदार ठहराया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी अमृतसर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना जंडियाला गुरु ने तीनों आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 409 और 120बी के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी