प्लाइवुड कंपनी के कर्मी से पिस्तौल के बल पर लूटी कार

मजीठा थाने के अधीन पड़ते सोहियां कला गांव के पास दो लुटेरों ने रविवार की रात एक युवक को पिस्तौल दिखाकर उसकी कार लूट ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:37 PM (IST)
प्लाइवुड कंपनी के कर्मी से पिस्तौल के बल पर लूटी कार
प्लाइवुड कंपनी के कर्मी से पिस्तौल के बल पर लूटी कार

जागरण संवाददाता, अमृतसर: मजीठा थाने के अधीन पड़ते सोहियां कला गांव के पास दो लुटेरों ने रविवार की रात एक युवक को पिस्तौल दिखाकर उसकी कार लूट ली। वारदात के बारे में पता चलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी, लेकिन कार और आरोपितों का अभी पता नहीं लग सका। पिछले 20 दिनों में कार लूट की दूसरी वारदात है। इससे पहले 16 अक्टूबर को चाटीविड के पास कार सवार पांच लुटेरों ने चंडीगढ़ के दंपती से कार लूटी।

नवां पिड गांव निवासी दिलराज सिंह ने मजीठा थाने की पुलिस को बताया कि वह सेंचुरी प्लाइवुड कंपनी जालंधर में सेल्समैन हैं। अकसर उगाही के लिए वह जालंधर, ब्यास और अमृतसर जाता रहता है। रविवार की रात वह अपनी कार से जालंधर से गांव लौट रहा था। रास्ते में एक अन्य कार सवार दो युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक आरोपितों ने अपनी कार उनके आगे लगा दी। फिर दोनों युवक पिस्तौल लेकर उनकी तरफ आए और बाहर आने की धमकियां देने लगे। जब उन्होंने विरोध किया और कार भगाने का प्रयास किया तो एक युवक ने पिस्तौल सीधे उन पर तान दी। एक लुटेरे ने उन्हें कार से नीचे उतारा और उनकी कार में बैठ गया। फिर दोनों फरार हो गए। दिलराज ने बताया कि उनकी कार में उनका लैपटाप, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज भी रखे हुए थे। एएसआइ मुख्तियार सिंह ने बताया कि आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी