रणजीत एवेन्यू में पिस्तौल के बल पर मोबाइल और नकदी लूटी

मंगलवार की रात एक्टिवा सवार को घेर कर उससे मोबाइल और सात हजार रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:57 PM (IST)
रणजीत एवेन्यू में पिस्तौल के बल पर मोबाइल और नकदी लूटी
रणजीत एवेन्यू में पिस्तौल के बल पर मोबाइल और नकदी लूटी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : रणजीत एवेन्यू थानांतर्गत पड़ते बाइपास के पास कार में सवार चार लुटेरों ने मंगलवार की रात एक्टिवा सवार को घेर कर उससे मोबाइल और सात हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मजीठा रोड की तरफ फरार हो गए। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन लुटेरों का कहीं सुराग नहीं लग सका। उधर, थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोबिन हंस ने बताया कि जांच करवाई जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि आरोपितों का पता लगाकर जल्द काबू कर लिया जाएगा।

सूरज एवेन्यू निवासी इंद्रजीत सिंह ने रणजीत एवेन्यू थाने की पुलिस को बताया कि बीती रात वह अपनी एक्टिवा पर होकर घर की तरफ जा रहे थे। बाइपास के पास एक हांडा सिटी कार उनकी एक्टिवा के सामने आकर रुक गई। तीन युवक तेजी से उनकी तरफ दौडे़। जबकि एक युवक कार की ड्राइविग सीट पर ही बैठा रहा। एक लुटेरे ने उनके पास पहुंचते ही तेजी से डब से पिस्तौल निकाली और उनकी कनपटी पर तान दी। एक आरोपित ने बेसबेट उन्हें दिखाकर जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी। देखते ही देखते लुटेरों ने उनकी जेब से सात हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। सभी आरोपित कार में सवार होकर मजीठा रोड की तरफ फरार हो गए। वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी