11 पंजाब बटालियन ने एनसीसी कैंप लगाया

सरकारी आइटीआइ रंजीत एवेन्यू में 11 पंजाब बटालियन एनसीसी अमृतसर की ओर से 31 अक्टूबर तक साप्ताहिक कैंप लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:46 PM (IST)
11 पंजाब बटालियन ने एनसीसी कैंप लगाया
11 पंजाब बटालियन ने एनसीसी कैंप लगाया

संस, अमृतसर : सरकारी आइटीआइ रंजीत एवेन्यू में 11 पंजाब बटालियन एनसीसी अमृतसर की ओर से 31 अक्टूबर तक साप्ताहिक कैंप लगाया जा रहा है। कैंप का उद्घाटन करते हुए कमांडिग अधिकारी कर्नल करनैल सिंह ने एनसीसी कैडिटों को संबोधित करते हुए कैंप के दौरान करवाई जाने वाली गतिविधियों के बारे जानकारी दी। यह कैंप ग्रुप हेडक्वार्टर अमृतसर के दिशा-निर्देश के अनुसार लगाया जा रहा है। इसमें आरडीसी के कैंप के लिए कैडिटों के चयन के साथ साथ बी सर्टिफिकेट में बैठने के लिए एक एटीसी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडिटों को ड्रिल, फायरिग, मिलिट्री विषय आदि की जानकारी, पब्लिक स्पीकिग, ड्राइंग प्रतियोगिता, स्पो‌र्ट्स भाषण, दांतों के बारे जानकारी, पेड़ लगाना, यातायात नियमों की जानकारी आदि संबंधी ट्रेनिग दी जाएगी। कैंप के खास मेहमान एआरओ कर्नल वरिदर तिवारी जोकि अमृतसर में भर्ती दफ्तर के इंचार्ज है होंगे। उन्होंने भी कैंप में आकर कैडिटों को आर्मी में भर्ती होने के बारे जानकारी दी।

इस अवसर पर कर्नल अब्राहम जार्ज, सूबेदार मेजर कमलजीत सिंह, मंजीत सिंह, राज कुमार मिश्रा, हरीश, गगनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी