कैबिनेट मंत्री सोनी ने भी माना लोगों को मिल रही दो से तीन किलो कम गेहूं, संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो

डाक्टरी शिक्षा व खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक की। इसमें फूड सप्लाई विभाग द्वारा लोगों को कम दी जा रही सरकारी गेहूं से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 11:59 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री सोनी ने भी माना लोगों को मिल रही दो से तीन किलो कम गेहूं, संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो
कैबिनेट मंत्री सोनी ने भी माना लोगों को मिल रही दो से तीन किलो कम गेहूं, संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो

जागरण संवाददाता, अमृतसर : डाक्टरी शिक्षा व खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक की। इसमें फूड सप्लाई विभाग द्वारा लोगों को कम दी जा रही सरकारी गेहूं से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें रही। मंत्री सोनी ने खुद माना कि लोगों को हर बोरी में दो से तीन किलो गेहूं कम दी जा रही है। इसका जवाब उन्होंने डिस्ट्रिक्ट फूड सप्लाई कंट्रोलर रिषी राज मेहरा से मांगा और निर्देश दिए कि जिन इंस्पेक्टरों की नालायकी के कारण लोगों को कम गेहूं दी गई है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह गरीब लोगों का हक है और कम से कम उनके हकों को तो न छीना जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से अगर लोगों को कम गेहूं देने की शिकायतें आई तो कार्रवाई की जाएगी और जो डिपो ऐसा करता पाया जाता है उसका डिपो सस्पेंड किया जाए।

मीटिग शुरू होने से पहले सोनी ने जिला अधिकारियों, डाक्टरी अमले का आभार जताया। मीटिग के दौरान जिला शिकायत निवारण कमेटी के मेंबरों ने विभिन्न विभागों की शिकायतें ध्यान में लाई, जिसका मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर निपटारा किया गया। उन्होंने मीटिग में गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अगली मीटिग 15 दिन बाद होगी, जिसमें शिकायतों संबंधी हरेक अधिकारी से रिपोर्ट ली जाएगी।

सोनी ने बताया कि इस मीटिग में 75 के करीब शिकायतें मिली थीं, जिनमें 58 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया। डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि जिला शिकायत निवारण कमेटी का मुख्य काम लोगों की शिकायतों का निपटारा करना और प्रशासन को जवाबदेह बनाना है। इस अवसर पर विधायक सुनील दत्ती, संतोख सिंह भलाईपुर, पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल, एडीसी रूही डग, नगर निगम कमिश्नर मलविदर सिंह, अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम संदीप रिषी, एडीसी रणबीर सिंह मूधल, एसडीएम विकास हीरा, एसडीएम बाबा बकाला सुमित मुद्ध, एसडीएम अजनाला दीपक भाटिया, एसडीएम मजीठा अलका कालिया, जिला कांग्रेस प्रधान जतिदर सोनिया, कमेटी के मैंबर रविदर हंस, डा. संजीव अरोड़ा, कामरेड लखबीर सिंह, ज्ञान सिंह सग्गू, हरिदेव शर्मा, वरिदरजीत सिंह मान, तारा चंद भगत, डा. राम चावला, धर्मवीर सरीन, सुरिदर शिदा, राजीव दुग्गल, कुलदीप सिंह, पंकज चौैहान, प्रभदयाल महाजन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी