रथ में चांदी के सिंहासन पर सुशोभित हुए भगवान श्री राम भक्त प्रभु हनुमान

जय श्री हनुमान जी के जयकारों के साथ भक्तों ने चांदी के सिंहासन पर सुशोभित भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान जी का रथ खींचकर अपनी भक्ति का परिचय दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:16 PM (IST)
रथ में चांदी के सिंहासन पर सुशोभित हुए भगवान श्री राम भक्त प्रभु हनुमान
रथ में चांदी के सिंहासन पर सुशोभित हुए भगवान श्री राम भक्त प्रभु हनुमान

कमल कोहली, अमृतसर : जय श्री हनुमान जी के जयकारों के साथ भक्तों ने चांदी के सिंहासन पर सुशोभित भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान जी का रथ खींचकर अपनी भक्ति का परिचय दिया। रविवार सुबह सर्दी भरे वातावरण में भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। उन्होंने श्री हनुमान जी का रथ खींच कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। ढोल बाजे के साथ भक्त जन जय श्री राम, जय श्री हनुमान जी के जयकारे लगाकर आनंद महसूस कर रहे थे। शंखनाद के बजने के साथ ही भक्तजनों ने रथ खींचना शुरू किया। जहां-जहां भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान जी का रथ गया, वहां पर भक्तों ने आरती करके पूजा-अर्चना की। भक्तों के हाथों में लाल ध्वज पकड़े हुए थे और वह प्रभु का गुणगान करके भक्ति रंग में झूम रहे थे। यह शोभायात्रा 12 दिसंबर को मनाए जाने वाले श्री हनुमान भक्त महा उत्सव के संबंध में श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी द्वारा निकाली गई थी। जो श्री राधा वल्लभ मंदिर लोहगढ़ से शुरू हुई और विभिन्न बाजारों से होती हुई मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई। 151 परिवारों ने रथ में सुशोभित श्री हनुमान जी के रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया। रथ के आगे श्री हनुमान जी के पांच भक्तों के हाथों में लाल ध्वज थे। शोभायात्रा में श्री राधा वल्लभ मंदिर के पंडित जी ने विधिवत हनुमान जी की ज्योति प्रज्वलित की।

प्रधान अतुल खन्ना ने कहा कि हनुमान जी के रथ की रस्सी खींचने से हम सुखों को अपनी तरफ खींचते है। सभी भक्त अपने घर के ऊपर से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। कई जगह पर श्री हनुमान जी को फलों और मिठाइयों का भोग भी लगाया गया। भक्तों ने जगह-जगह अपने घर के बाहर हलवा मठी, चाय और दूध के लंगर लगाए। प्रधान खन्ना ने कहा की हनुमान जी हमारे गुरु है। हमारे सब संकटों का नाश कर हमें सुख प्रदान करते है। इस अवसर पर आदेश मेहरा, रणबीर कौशल, सुरेंद्र अरोड़ा, रमेश खन्ना, अशोक शर्मा, अनिल मालिक, पुनीत कपूर, सोनू लांबा, कार्तिक मल्होत्रा, सुरेंद्र मकर, पवन अरोड़ा, मनीष सेठ, अश्विनी शर्मा, कपिल खन्ना, मनीष गुप्ता, संदीप अरोड़ा, मोनू मेहरा, इंद्रजीत कक्कड़, बृजमोहन, गोपाल खन्ना, विक्रांत भल्ला, रजनीश गुप्ता, जगमोहन मकर तथा अन्य भक्तजन मौजूद थे। 12 दिसंबर को श्री हनुमान महोत्सव होगा

12 दिसंबर को श्री हनुमान सेवा परिवार द्वारा श्री बड़ा हनुमान मंदिर श्री दुग्र्याणा तीर्थ में श्री हनुमान महोत्सव शाम 4:00 से 6:00 बजे तक मनाया जाएगा। 551 परिवार एक साथ एक सुर में श्री हनुमान चालीसा जी का अखंड पाठ करेंगे। श्री हनुमान जी को छप्पन भोग लगाए जाएंगे तथा पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके लिए सभी सेवादारों की ड्यूटी लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी