गोरखपुर में ज्वेलर से 18 लाख के गहनों की लूट के बाद सराफा कारोबारियों में खौफ

गोरखपुर में गहना कारोबारी सुरिदर सिंह से 400 ग्राम सोने की लूट के बाद अमृतसर के गहना कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो गई है। शहर से सैकड़ों कारोबारी गहनों का बक्सा लेकर देश के कई हिस्सों में रेल के मार्फत जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:05 PM (IST)
गोरखपुर में ज्वेलर से 18 लाख के गहनों की लूट के बाद सराफा कारोबारियों में खौफ
गोरखपुर में ज्वेलर से 18 लाख के गहनों की लूट के बाद सराफा कारोबारियों में खौफ

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गोरखपुर में गहना कारोबारी सुरिदर सिंह से 400 ग्राम सोने की लूट के बाद अमृतसर के गहना कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो गई है। शहर से सैकड़ों कारोबारी गहनों का बक्सा लेकर देश के कई हिस्सों में रेल के मार्फत जाते हैं। कुछ व्यापारियों के पास तो करोड़ों रुपये के गहने होते हैं, लेकिन सुरक्षा नहीं होती।

सुल्तानविड रोड पर स्थित मंदिर वाला बाजार की गली नंबर चार में रहने वाले सुरिदर सिंह से लगभग 18.40 लाख के गहनों की लूट की घटना से व्यापारी सहम गए हैं। मंगलवार को हुई वारदात का पता चलते ही सुरिदर सिंह के बड़े भाई नानक सिंह, पत्नी मंजीत कौर और बेटा स्वर्णजीत सिंह गोरखपुर में पीड़ित पिता के पास चले गए थे। परिवार में उनकी चार बेटियां लवप्रीत कौर (27), मनप्रीत कौर (26), राजप्रीत कौर (23) और कमलप्रीत कौर (18) हैं। पिता के साथ हुई लूट की वारदात के बाद वह बहुत डर गई हैं। उन्हें पिता की काफी चिंता सता रही है। ईमानदारी के कार्य करते हैं सुरिदर

इलाके के लोगों ने बताया कि सुरिदर सिंह काफी ईमानदार हैं। कभी किसी का बुरा नहीं किया। बस वाहेगुरु का नाम लेकर ईमानदारी से अपना काम करते हैं। उन्होंने कुछ साल पहले दो बेटियों लवप्रीत कौर और मनप्रीत कौर की शादी कर दी थी। अभी दो बेटियों और बेटे की शादी करनी बाकी है। कारोबारियों को चिंता

वे भी न हो जाएं लूट के शिकार, सुरक्षा की लगाई गुहार

मंदिर वाला बाजार में रहने वाले गहना कारोबारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि इसी इलाके से सैकड़ों कारोबारी गहने लेकर कोलकाता, मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में जाते हैं। इस घटना के बाद कारोबारी काफी सदमे में हैं कि इस तरह की घटना उनके साथ भी कभी हो सकती है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि कारोबारियों और उनके सामान की सुरक्षा का बंदोबस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। 2019 में हुई थी वारदात

एक करोड़ के गहने लूटने वालों का अभी तक सुराग नहीं

हरप्रीत सिह ने बताया कि साल 2019 में अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास दो लुटेरों ने गोलियां चलाकर सुरिदर कुमार नाम के गहना कारोबारी से एक करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने लूट लिए थे। आज तक पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों का सुराग ही नहीं लगा पाई है।

chat bot
आपका साथी