पेड़ से टकराई बस, एक की मौत, घायलों में दो अमृतसर के लोग

अमृतसर से अबोहर आ रही निजी कंपनी की तेज रफ्तार बस शनिवार सुबह 11 बजे गांव कुंडल- गोबिदगढ़ के पास पेड़ से टकरा गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 01:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 01:30 AM (IST)
पेड़ से टकराई बस, एक की मौत, घायलों में दो अमृतसर के लोग
पेड़ से टकराई बस, एक की मौत, घायलों में दो अमृतसर के लोग

संस, अबोहर: अमृतसर से अबोहर आ रही निजी कंपनी की तेज रफ्तार बस शनिवार सुबह 11 बजे गांव कुंडल- गोबिदगढ़ के पास पेड़ से टकरा गई। वहीं बस के पीछे आ रही स्कार्पियो भी टकरा गई, जिससे गाड़ी का चालक घायल हो गया। हादसे में बस में सवार मुक्तसर साहिब के गांव मोहला निवासी हरमन की मौत हो गई, जबकि कुल 18 लोग घायल हो गए। हादसा बस के चालक को नींद की झपकी लगने के कारण हुआ। आसपास के लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला। डीएसपी देहाती अवतार सिंह व सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। घायलों में अमृतसर के दो लोग हैं। इनमें बस कंडक्टर हरवंत सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी गांव चाटपिडी और यात्री मीनू पत्नी गुरप्रीत निवासी अमृतसर शामिल हैं। कंडक्टर हरवंत सिह को फरीदकोट रेफर किया गया है। कंडक्टर से लोगों ने की मारपीट, तोड़ी बाजू

हादसे के बाद बस चालक तो मौके से फरार हो गया, लेकिन कंडक्टर हरवंत सिंह को वहां जमा भीड़ ने पकड़ लिया व उसकी जमकर पिटाई की, जिससे उसकी एक बाजू टूट गई, जिसे अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस कंडक्टर हरवंत सिंह ने बताया कि उसे बस चालक का नाम भी नहीं पता, जबकि बस चालक पहली बार बस लेकर अबोहर आ रहा था।

chat bot
आपका साथी