डिप्टी सीएम की बैठक से डेढ़ किमी दूर चली गोलियां

डिप्टी सीएम सुखजिदर सिंह रंधावा मंगलवार की शाम गुरुनगरी में थे। वह पुलिस लाइन में बैठक कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 11:30 PM (IST)
डिप्टी सीएम की बैठक से डेढ़ किमी दूर चली गोलियां
डिप्टी सीएम की बैठक से डेढ़ किमी दूर चली गोलियां

जागरण संवाददाता, अमृतसर: डिप्टी सीएम सुखजिदर सिंह रंधावा मंगलवार की शाम गुरुनगरी में थे। वह पुलिस लाइन में बैठक कर रहे थे। वहां से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के सदस्यों ने लगभग दस राउंड फायर किए और फिर फरार हो गए। हालांकि घटना के समय ज्यादातर अधिकारी पुलिस लाइन में थे और फोर्स रूट पर तैनात थी।

एसीपी शिव दर्शन ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम पांच बजे कुछ युवक नहरी विभाग के कार्यालय के बाहर एकत्र होने शुरू हो गए। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह किसी झगड़े को लेकर राजीनामा करने पहुंचे हैं। लगभग 25-30 युवक दोनों तरफ से आए हुए थे। देखते ही देखते बात हाथापाई पर पहुंच गई। चार-पांच युवकों ने अपनी पिस्तौलें निकालकर हवा में दस राउंड फायर किए। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाते हुए छिपने लगे। कुछ युवकों ने कारों और बाइक से बेसबाल बेट, राड निकालकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। वहां पार्क किए गए कुछ वाहन तोड़ने शुरू कर दिए। लगभग तीन मिनट तक हुए इस घटनाक्रम के बाद सभी आरोपित अपने वाहनों मे फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पांच मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक टूटी हुई कार कब्जे में ली है। इंस्पेक्टर शिव दर्शन ने बताया कि आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी