बसपा वर्करों ने किया बाबा साहिब की प्रतिमा का शुद्धिकरण

बहुजन समाज पार्टी (बपसा) वर्करों ने टाउन हाल स्थित बाबा साहिब डा. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को जल से धोकर शुद्ध किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:18 PM (IST)
बसपा वर्करों ने किया बाबा साहिब की प्रतिमा का शुद्धिकरण
बसपा वर्करों ने किया बाबा साहिब की प्रतिमा का शुद्धिकरण

जागरण संवाददाता, अमृतसर: बहुजन समाज पार्टी (बपसा) वर्करों ने टाउन हाल स्थित बाबा साहिब डा. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को जल से धोकर शुद्ध किया। साथ ही भाजपा नेताओं और वर्करों के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की।

बसपा के राज्य महासचिव रोहित खोखर ने कहा कि गत दिवस भाजपा के कुछ नेता व वर्कर बाबा साहिब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए थे। इस दौरान जूते पहनकर ही प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कीं। बसपा के वर्करों ने विरोध के बावजूद जिला पुलिस व सिविल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाबा साहिब की प्रतिमा के शुद्धिकरण के लिए आज प्रतिमा को जल से धोया गया है।

chat bot
आपका साथी