बिट्टू के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग पर बसपा का प्रदर्शन

बसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 02:00 AM (IST)
बिट्टू के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग पर बसपा का प्रदर्शन
बिट्टू के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग पर बसपा का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अमृतसर: लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू की ओर से बसपा सुप्रीमों मायावती और पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा के खिलाफ गलत शब्दों का उपयोग करने खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बसपा वर्करों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर बिट्टू के खिलाफ एससी व एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। बसपा वर्करों ने चेतावनी दी अगर 19 जून तक बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज न किया गया तो 21 जून को पार्टी वर्कर अमृतसर का बस अड्डा धरना देकर जाम करेंगे।

ज्ञापन सौंपने के बाद बसपा के जिला अध्यक्ष तरसेम भोला ने कहा कि अकाली बसपा गठजोड़ पर रवनीत बिट्टू ने गलत शब्दों का उपयोग किया है। अनंदपुर साहिब और चमौकर साहिब की सीटों के संबंध में भी गलत शब्दों का उपयोग किया है। यहां तक के बसपा सुप्रीमों और बसपा के महासचिव खिलाफ भी गलत शब्द उपयोग किए है। इस अवसर पर पार्टी नेता रोहित खोखर, मुकेश कुमार , जगदीश दुग्गल, तारा चंद, मंजीत सिंह अटवाल, जतिदर सिंह , दविदर कश्यप आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी