ठाठ बाठ की तरह रहता है रिश्वत लेते पकड़ा एडीसीपी का होमगार्ड

रिश्वत लेते हुए विजिलेंस के हत्थे चढ़े एडीसीपी (टू) संदीप मलिक के कार्यालय में तैनात होमगार्ड का जवान धर्म सिंह उर्फ धर्मा अधिकारी की तरह ठाठ बाठ और रौब रखता था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 01:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 01:30 AM (IST)
ठाठ बाठ की तरह रहता है रिश्वत लेते पकड़ा एडीसीपी का होमगार्ड
ठाठ बाठ की तरह रहता है रिश्वत लेते पकड़ा एडीसीपी का होमगार्ड

जासं, अमृतसर: रिश्वत लेते हुए विजिलेंस के हत्थे चढ़े एडीसीपी (टू) संदीप मलिक के कार्यालय में तैनात होमगार्ड का जवान धर्म सिंह उर्फ धर्मा अधिकारी की तरह ठाठ बाठ और रौब रखता था। वीरवार को कोर्ट में पेशी से पहले चर्चा रही कि आरोपित धर्म सिंह 28 हजार रुपये वेतन में अधिकारियों जैसा रौब कैसे रख सकता है। उसके खर्चो और रहन सहन को लेकर कई सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं। विजिलेंस ब्यूरो अब होमगार्ड धर्म सिंह की संपत्ति की जांच करवाने की तैयारी में है। कोर्ट ने वीरवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि धर्म सिंह को विजिलेंस ने सोमवार को साढ़े सात हजार की रिश्वत सहित काबू कर लिया था। धर्मा के कब्जे से मिले खाली समन

पुलिस जांच में होमगार्ड धर्मा ने काफी राज कबूल किए हैं। उसके बाद जब विजिलेंस ने एडीसीपी कार्यालय स्थित धर्मा की सीट की जांच की तो उसकी टेबल से खाली समन बरामद किए गए। उक्त समन पर किसी व्यक्ति का नाम लिखकर उसे समन कर अधिकारी के दरबार में तलब किया जा सकता था। इसके अलावा धर्मा के टेबल के एक हिस्से में तीन लिस्टें बरामद हुई हैं। इन पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले धंधेबाज, रेहड़ी फड़ी और होटल वालों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस इन सभी नंबरों पर काल कर रही है। कई शिकायतें पहुंची विजिलेंस के पास

धर्मा के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के पास कई शिकायतें पहुंची हैं। मजीठा रोड, पुतलीघर, रानी का बाग से आधा दर्जन लोग अपने शपथपत्र लेकर विजिलेंस कार्यालय पहुंचे थे ताकि धर्मा के खिलाफ उनकी शिकायतें भी दर्ज की जाएं। फिलहाल उन पर गौर किया जा रहा है। रीडर सविदर और नायब रीडर बलराम भी स्कैनर पर, दोनों का ट्रांसफर

एडीसीपी संदीप मलिक के रीडर सविदर और नायब रीडर बलराम भी विजिलेंस के स्कैनर पर है। होमगार्ड धर्म सिंह ने दोनों को लेकर भी बयान दिए हैं। फिलहाल दोनों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने दोनों रीडरों का तबादला कर दिया है।

chat bot
आपका साथी