कैंप में ब्रेस्ट, सर्विकल, प्रोस्टेट, ओरल और ब्लड कैंसर की जांच

व‌र्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी ने शनिवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और भारत सरकार से आनंद ग्रुप आफ कालेजिस में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:52 PM (IST)
कैंप में ब्रेस्ट, सर्विकल, प्रोस्टेट, ओरल और ब्लड कैंसर की जांच
कैंप में ब्रेस्ट, सर्विकल, प्रोस्टेट, ओरल और ब्लड कैंसर की जांच

जागरण संवाददाता, अमृतसर: व‌र्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी ने शनिवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और भारत सरकार से आनंद ग्रुप आफ कालेजिस में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित किया। फुलकारी वूमेंस आफ अमृतसर के विग फुलकारी कैन की ओर से लगाए गए शिविर में ब्रेस्ट, सर्विकल, प्रोस्टेट, ओरल और ब्लड कैंसर सहित विभिन्न प्रकार के कैंसरों की मुफ्त जांच की गई।

कैंसर के रोगियों को मुफ्त चिकित्सा सलाह भी दी गई और सामान्य बीमारियों में शामिल मधुमेह व रक्तचाप जैसी जीवन शैली की बीमारियों के लिए मुफ्त दवाएं वितरित की गई। इसके साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर और वाकर आदि वितरित की गईं। फुलकारी कैन की प्रोग्राम हेड व कैंप की फैसिलिटेटर और कोआर्डिनेटर प्रियंका गोयल ने बताया कि व‌र्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह धालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में एसडीएम राजेश शर्मा व सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह विशेष तौर शामिल हुए। इस मौके पर धर्मिंदर सिंह ढिल्लों, डा. जसविदर सिंह ढिल्लों, डा. एमएम आनंद, सूर्य प्रकाश आनंद, डा. कवलबीर कौर, प्रि. डा. ऊषा सरीन, प्रि. रेणु ठाकुर, प्रणीत बब्बर, निधि सिधवानी, दीपा स्वानी, शीतल खन्ना, डा. रश्मि विज, डा. नीरू गुप्ता, डा. ऋचा थमन, नेहा शर्मा, हरमिदर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी