शादीडाटकाम पर मुलाकात की, फिर ब्लैकमेल कर रइया के युवक ने जगराओं की लड़की से ठगे 43 लाख रुपये

विवाह करके यूके ले जाने का झांसा देकर लड़की से 43 लाख 25 हजार रुपये ठगी मारने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 02:00 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 02:00 PM (IST)
शादीडाटकाम पर मुलाकात की, फिर ब्लैकमेल कर रइया के युवक ने जगराओं की लड़की से ठगे 43 लाख रुपये
शादीडाटकाम पर मुलाकात की, फिर ब्लैकमेल कर रइया के युवक ने जगराओं की लड़की से ठगे 43 लाख रुपये

जागरण टीम, जगराओं,अमृतसर : शादी डाट काम पर संपर्क कर विवाह करके यूके ले जाने का झांसा देकर लड़की से 43 लाख 25 हजार रुपये ठगी मारने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित मनमीत कौर निवासी गांव हांस कलां ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अगस्त 2020 में शादी डाट काम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इस पर अपने परिवार का मोबाइल नंबर दिया था। इस दौरान सुरेंद्रपाल सिंह निवासी गांव जलाल उसमां, रइया जिला अमृतसर ने अपनी आइडी से उसे काल करते हुए खुद को यूके का पक्का निवासी बताया। सुरेंद्रपाल ने अपना गांव रइया बताया और कहा कि ब्यास के नजदीक उसके पास 25 एकड़ जमीन है। यूके की पीआर है और अमेरिका के लिए उसने फाइल अप्लाई की हुई है। उसने उसे ठगी मारने के इरादे से अपने जाल में फंसाया। सात अक्टूबर 2020 को सुरेंद्रपाल ने फोन करके कहा कि उसने अपने दोस्त को अमेरिका भेजने के लिए उसकी सहायता करनी है। दोस्त ने एजेंट को 15 लाख रुपये दे दिए हैं, अगर बाकी की रकम नहीं देता तो उसके पैसे डूब जाएंगे। इसलिए वह उसे दोस्त रतन सिंह के खाते में एक लाख रुपये डाल दे। उसने उसके खाते में राशि जमा करवा दी।

इसके बाद सुरेंद्रपाल ने बहाने बना और इमोशनल ब्लैकमेल करके उससे करीब 43 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए। इसमें से 25 लाख रुपये उधार लेकर दे दिए। जब उसने और पैसे देने से इन्कार किया तो आरोपित ने धमकी दी कि वह उसकी फोटो इंटरनेट पर डालकर बदनामी कर देगा। इतना ही नहीं देश में रहते आरोपित के परिवार ने भी उसका साथ दिया। शिकायत की पड़ताल एसपी हेडक्वार्टर द्वारा की गई। इसमें आरोप सही पाए गए। इस पर सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जलाल उस्मां तहसील रइया जिला अमृतसर, हाल निवासी यूके, गुरिंदरपाल सिंह, लखविदर कौर, मनविदर सिंह सभी गांव जलाल उस्मां तहसील रइया जिला अमृतसर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी