होलसेल दवा विक्रेता के बेटे का अपहरण, तरनतारन में फेंका

संजीव चोपड़ा के 24 वर्षीय बेटे प्रणव कुमार का गत रात पौने दस बजे रंजीत एवेन्यू से अपहरण कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 11:31 PM (IST)
होलसेल दवा विक्रेता के बेटे का अपहरण, तरनतारन में फेंका
होलसेल दवा विक्रेता के बेटे का अपहरण, तरनतारन में फेंका

संवाद सहयोगी, तरनतारन : अमृतसर स्थित कटड़ा शेर सिंह में दवा की होलसेल की दुकान करने वाले संजीव चोपड़ा के 24 वर्षीय बेटे प्रणव कुमार का गत रात पौने दस बजे रंजीत एवेन्यू से अपहरण कर लिया गया। बाद में देर रात को राष्ट्रीय मार्ग स्थित गांव पिद्दी के समीप प्रणव चोपड़ा को फेंककर आरोपित फिरोजपुर की ओर फरार हो गए।

प्रवण चोपड़ा ने बताया कि वे अपने पिता के साथ रंजीत एवेन्यू स्थित बी ब्लाक में कार्य लिए आया था। यहां पर दो युवकों ने उसे कार में जबरी बिठा लिया। एक आरोपित केपास पिस्तौल भी था। पिता संजीव चोपड़ा ने अपने साथियों की मदद से कार का पीछा करना शुरू कर दिया। अपहरणकर्ता कार में तरनतारन की ओर चल पड़े। राजस्थान-श्रीनगर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित माई भागो कालेज के पास प्रणव चोपड़ा को फेंककर आरोपित कार में फिरोजपुर की ओर फरार हो गए। प्रणव ने पेट्रोल पंप से किसी का फोन लेकर परिवार को खबर की। संजीव चोपड़ा ने तरनतारन स्थित अपनी पहचान वाले लोगों को साथ लेकर पुलिस से संपर्क करना चाहा, किंतु थाना सरहाली प्रभारी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया के ध्यान में मामला लाया गया तो रात करीब एक बजे थाना सरहाली की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। प्रवण चोपड़ा के बयान दर्ज किए। प्रणव चोपड़ा ने बताया कि हथियारबंद युवकों ने उससे मारपीट भी की और उसका मोबाइल साथ ले गए। एसपी वालिया ने बताया कि सारा मामला अमृतसर पुलिस के ध्यान में लाते हुए प्रणव चोपड़ा को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी