नशे से युवक की मौत, खेत में मिला शव, घर से लापता था युवक

नशे से गांव कोटली सक्का निवासी युवक क्रांतिबीर सिंह की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 03:30 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 03:30 AM (IST)
नशे से युवक की मौत, खेत में मिला शव, घर से लापता था युवक
नशे से युवक की मौत, खेत में मिला शव, घर से लापता था युवक

संवाद सहयोगी, अजनाला: नशे से गांव कोटली सक्का निवासी युवक क्रांतिबीर सिंह की मौत हो गई। वीरवार को भिडी सैदा थाना के तहत गांव नेपाल में सक्की नाले के पास धान के खेत में युवक का शव मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने यह शव देखा। फिर किसी अज्ञात ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद तुरंत थाना भिडी सैदा प्रभारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर आसपास के गांव में उसकी पहचान करवाने की कोशिश की। इस दौरान गांव कोटली सक्का निवासी सूबा सिंह पहुंचे और मृतक युवक की पहचान बेटे क्रांतिबीर सिंह के रूप में की। साथ ही पुलिस को बताया कि उनका बेटा नशे करने का आदी था तथा बुधवार सुबह से घर से लापता था। इसकी वह खोज कर रहे थे। थाना भिडी सैदा प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक क्रांतिबीर के पिता सूबा सिंह के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते शव का सिविल अस्पताल अजनाला में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेल में अमृतसर के गैंगस्टर से मोबाइल फोन बरामद

नशा व मोबाइल बरामदगी के लिए बदनाम सेंट्रल जेल फिरोजपुर में अधिकारियों ने तलाशी के दौरान अमृतसर के एक गैंगस्टर से मोबाइल फोन बरामद किया है। जेल में अक्टूबर में अब तक 18 से अधिक मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं। थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआइ रमन कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में सेंट्रल जेल फिरोजपुर के सहायक सुपरिटेंडेंट दर्शन सिंह ने बताया कि बुधवार को जेल कर्मचारियों के साथ जेल में तलाशी ली तो जेल में बंद हवालाती गैंगस्टर अंग्रेज सिंह उर्फ छोटू निवासी फतेह सिंह कालोनी, थाना गेट हकीमां, जिला अमृतसर साहिब की चक्की में से शौचालय में लगी टाइल को हटाने पर एक मोबाइल फोन व सिम बरामद हुआ। मामले की जांच कर रहे एएसआइ रमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी