रेलवे लाइन पर राबर्ट की हत्या करने वाले दोनों भाई काबू

छोटा हरिपुरा के पास स्थित रेलवे लाइन पर राबर्ट उर्फ रोबिन (20) को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारने वाले सिमरनजीत सिंह उर्फ गोला और अजीत सिंह उर्फ जीत को थाना जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 07:36 PM (IST)
रेलवे लाइन पर राबर्ट की हत्या करने वाले दोनों भाई काबू
रेलवे लाइन पर राबर्ट की हत्या करने वाले दोनों भाई काबू

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

छोटा हरिपुरा के पास स्थित रेलवे लाइन पर राबर्ट उर्फ रोबिन (20) को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारने वाले सिमरनजीत सिंह उर्फ गोला और अजीत सिंह उर्फ जीत को थाना जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि दोनों ने मामूली सी बात को लेकर ही उसकी हत्या कर दी थी। इस वारदात में रणजीत सिंह ने राबर्ट के हाथ पकड़े और सिमरनजीत सिंह ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल दोनों को सूचना के आधार पर भगतांवाला रेलवे स्टेशन के नजदीक दरगाह से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का एक दिन का रिमांड मिला था, जिसमें पूछताछ के बाद उन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाना है। थाना जीआरपी के प्रभारी बलवीर सिंह घुम्मन ने बताया कि रेलवे लाइन छोटा हरिपुरा के पास राबर्ट उर्फ रोबिन बैठा हुआ था। इसी दौरान सिमरनजीत सिंह उर्फ गोला वहां से गुजर रहा था। उसका पैर रेलवे लाइनों से फिसला और राबर्ट मसीह के पैर लग गया। इस कारण उस दौरान मामूली सी तकरार हो गई। उस दौरान लोगों ने दोनों को समझा बुझा दिया था, लेकिन गोला अपने भाई जीत को घर से ले आया और दोनों ने उसे चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपित गोला के खिलाफ विभिन्न थानों में एक्साईज, एनडीपीएस एक्ट के तहत 7-8 केस दर्ज हैं। आरोपितों का दो दिन का रिमांड मिला था, जिसके बाद अब दोबारा रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी कि इन्होंने किसी और वारदात को अंजाम तो नहीं दिया था।

chat bot
आपका साथी