गुरु नानक खालसा कालेज में बालीवुड सिगर मीका ने वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ

मुंबई के गुरु नानक खालसा कालेज में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष जगीर कौर के निर्देश पर फ्री कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:00 PM (IST)
गुरु नानक खालसा कालेज में बालीवुड सिगर मीका ने वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ
गुरु नानक खालसा कालेज में बालीवुड सिगर मीका ने वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ

जेएनएन, अमृतसर : मुंबई के गुरु नानक खालसा कालेज में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष जगीर कौर के निर्देश पर फ्री कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ बॉलीवुड गायक मीका सिंह ने किया। गुरु नानक खालसा कालेज मुंबई के चेयरमैन गुरविदर सिंह बावा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर में सिख फ्रंट लाइन पर आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, गुरुद्वारा बोर्ड तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़, चीफ खालसा दीवान और अन्य धार्मिक संस्थाएं अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी के निर्देश पर यह कैंप लगाया गया है। इसमें 18 साल से अधिक उम्र केलोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। बावा ने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने समुची कौम के लिए संदेश जारी कर कहा था कि सिखों को आगे आकर इस महामारी के दौरान लोगों की सेवा का काम करना चाहिए। उनके इस निर्देश पर कोरोना महामारी के दौरान मानवता की सेवा की गई। इस महामारी के दौरान जहां आम इंसान के लिए दो वक्त की रोटी खाना मुश्किल था, वही सिख धार्मिक जत्थेबंदियों की तरफ से दवाइयां, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, राशन आदि के लंगर निरंतर चलते रहे।

chat bot
आपका साथी